बेंगलुरु भगदड़ कांड: आम जनता में भय और असुरक्षा… मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव को हटाया गया, इंटेलिजेंस प्रमुख का भी तबादला

By : hashtagu, Last Updated : June 6, 2025 | 4:16 pm

बेंगलुरु : आईपीएल जीत की खुशी में हुए जश्न के दौरान बेंगलुरु में हुए दर्दनाक भगदड़ कांड के बाद कर्नाटक सरकार (Karnataka Government) ने बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के राजनीतिक सचिव के. गोविंदराज को हटा दिया गया है और राज्य खुफिया विभाग के प्रमुख हेमंत निंबालकर का तबादला कर दिया गया है। इससे पहले गुरुवार को सरकार ने बेंगलुरु पुलिस आयुक्त समेत कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।

यह कार्रवाई उस दर्दनाक घटना के बाद हुई है, जिसमें बुधवार को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल जीत का जश्न मनाने के लिए लाखों लोग जमा हुए थे। इसी दौरान फ्री एंट्री की अफवाह फैलने से भगदड़ मच गई। इस हादसे में 14 साल की एक बच्ची सहित 11 लोगों की मौत हो गई और 47 लोग घायल हो गए।

सरकार ने बेंगलुरु पुलिस आयुक्त बी. दयानंद, एसीपी सी. बालकृष्ण, डीसीपी (सेंट्रल डिवीजन) शेखर एच. टेक्कण्णावर, एडीशनल कमिश्नर विकाश कुमार विकाश और क्यूबन पार्क थाने के इंस्पेक्टर ए.के. गिरीश को तत्काल निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश में कहा गया है कि इन अधिकारियों की ओर से प्रथम दृष्टया कर्तव्यों में भारी लापरवाही पाई गई है।

इस मामले पर विपक्षी बीजेपी और जेडीएस ने सरकार पर पुलिस अधिकारियों को बलि का बकरा बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार खुद की जिम्मेदारी से बचने के लिए यह सब कर रही है। इस पर सीएम सिद्धारमैया ने जवाब दिया कि “विपक्ष राजनीति के लिए बोल रहा है। मैं इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करना चाहता। जो अधिकारी जिम्मेदार पाए गए हैं, उन्हें निलंबित किया गया है।”

घटना के बाद आम जनता में भय और असुरक्षा का माहौल है, और सरकार पर सख्त कार्रवाई का दबाव बढ़ रहा है।