रायपुर। भाजपा के मीडिया सहप्रभारी अनुराग दाऊ अग्रवाल (BJP’s media co-incharge Anurag Dau Agarwal) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बाेला है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ़ में जब से स्थानीय नगरीय निकाय के चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से किए जाने का निर्णय हुआ है कांग्रेस (Congress) के अंदर भय व्याप्त है क्योंकि आज कांग्रेस में नेताओं की कमी हो गई है।
कांग्रेस भाजपा से सीधे लड़ाई में बचाना चाहती है पिछले कार्यकाल में उनकी सरकार होने के बावजूद इन्होंने पिछले दरवाजे से अध्यक्ष चुनाव का रास्ता अख्तियार किया। कांग्रेस के अंदर खाने जो मनमुटाव है टिकट वितरण के समय विकराल रूप में जनता के सामने आएगा
यह भी पढ़ें : अग्निवीर भर्ती : अभ्यर्थी की दौड़ में मौत, परिजनों को सरकार देगी 10 लाख रुपए