चुनावी फंडिंग की आशंका : ED ने छत्तीसगढ़ में लगभग ‘5 करोड़’ रुपये कैश पकड़ा!
By : hashtagu, Last Updated : November 2, 2023 | 11:02 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में चुनावी फंडिंग को कंट्रोल करने के लिए अब ED भी मैदान में उतर गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लगभग पांच करोड़ रुपये नकद जब्त (Five crore rupees cash seized) किए। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने दावा किया कि यह रकम महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले के संचालन से जुड़ी थी।
सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक होटल से लगभग 3.12 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए, जबकि भिलाई में एक घर से 1.80 करोड़ रुपये बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि संघीय एजेंसी ने एक व्यक्ति को भी पकड़ा है, जिस पर कथित तौर पर इस राशि के लिए कूरियर के रूप में काम करने का आरोप है और जो कथित तौर पर पैसे पहुंचाने के लिए संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से भारत आया था।
ईडी को संदेह है कि उक्त राशि महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले के संचालन से जुड़ी हुई है, जिसकी जांच धन शोधन रोधी कानून के तहत की जा रही है। राज्य में ईडी अधिकारी कुछ कथित ‘बेनामी’ बैंक खातों की भी जांच कर रहे हैं। जिनमें लगभग 10 करोड़ रुपये जमा हैं। ईडी के जब्ती के संबंध एक रिपोर्ट निर्वाचन आयोग को भेजे जाने की संभावना है।
यह भी पढ़ें : चुनावी दंगल : भूपेश की दहाड़! बोले, रमन ने ‘चिटफंड कंपनियों’ के जरिए आम जनता के ‘पैसे’ को लूटवाया
यह भी पढ़ें : चुनावी समर : रमन का ‘भूपेश’ पर पलटवार! बोले, अब ‘हारने’ के पहले ही बहाना ‘तैयार’ करके बैठे हैं