राइस मिलर्स के यहां आईटी के छापे में करोड़ों की गड़बड़ी की आशंका

By : madhukar dubey, Last Updated : February 3, 2025 | 6:27 pm

रायपुर। राइस मिलर्स, एक्सपोट्र्स कमीशन एजेंट्स, राइस ब्रोकर्स (Rice Brokers)के ठिकानों पर की गई आयकर छापे की कार्रवाई में करीब 100 करोड़ रुपए की गड़बडिय़ों (irregularities worth Rs 100 crore)के दस्तावेज मिले हैं. छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और आंध्रप्रदेश के 25 कारोबारी-आवासीय परिसर में जांच कर आयकर अन्वेषण की सभी टीमें शनिवार देर रात लौट गई. आयकर अन्वेषण की टीमों ने कैश, ज्वेलरी के साथ-साथ गड़बडिय़ों के ढेरों दस्तावेज भी सीज कर लिए है।

आयकर अन्वेषण की टीम शनिवार देर रात छापे की कार्रवाई पूरी कर मुख्यालय लौट गई है. शनिवार शाम को राजधानी के एक दफ्तर और एक आवासीय परिसर में टीम ने सत्यम बालाजी समूह के संचालकों का बयान दर्ज कर छापे की कारवाई पूरी कर ली है। सभी ठिकानों की जांच में कैश में कामकाज किए जाने के साथ-साथ बुक्स के रिकार्डस में भी अनियमितताएं मिली है. इसके साथ ही कच्चे में लेनदेन किए जाने के भी पेपर्स मिले हैं।

अब तैयार होगी अप्रेजल रिपोर्ट

आयकर अन्वेषण की छत्तीसगढ़ की सभी टीमों ने लौटकर जब्त दस्तावेज मुख्यालय में जमा कर दिया है. अब अगले चरण में राइस मिल संचालकों और कमीशन एजेंट्स व राइस ब्रोकर्स से मिले दस्तावेज की वाहन जांच कर अप्रेजल रिपोर्ट तैयार की जाएगी. ज्ञात रहे कि बीते सप्ताह बुधवार को राजधानी रायपुर के साथ ही राजिम, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग, तिल्दा के साथ ही गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाड़ा (आंध्रप्रदेश) मिलाकर 25 ठिकानों पर आयकर छापे की कार्रवाई की थी. इस अभियान में आयकर अन्वेषण छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश के करीब सौ अफसर शामिल थे।

यह भी पढ़ें :  सावधान, बिना हेलमेट वाहन लेकर नगर निगम मत जाइएगा