रायपुर कांग्रेस में फूटा भितरघात ? पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को भेजी चिट्ठी

By : madhukar dubey, Last Updated : January 23, 2025 | 8:28 pm

रायपुर। एक बार फिर जैसे पूर्व के बीते चुनावों में गुटबाजी और भितरघातियों से कांग्रेस (Congress)जूझती नजर आ रही थी। ठीक उसी तर्ज पर भितरघात की सूचना मिल रही है। ऐसा ही एक पत्र इस समय वायरल हो रहा है। जिसे रायपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नवीन चंद्राकर का बताया जा रहा है। उन्होंने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर (By writing a letter to PCC President Deepak Baij)पार्टी के भीतर भितरघात करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की अपील की है। कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर जारी बैठकों के बीच भितरघात के आरोपों ने राजनीतिक माहौल गरमा दिया है।

नवीन चंद्राकर ने अपने पत्र में आरोप लगाते हुए लिखा कि 2019 में सदर बाजार वार्ड से उनकी पत्नी दीपा चंद्राकर को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पूर्व पार्षद मनोज कंदोई ने भितरघात किया था। ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ने पीसीसी अध्यक्ष से साफ तौर पर कहा कि मनोज कंदोई और सतीश जैन को इस बार प्रत्याशी न बनाया जाए।

साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इन दोनों के अलावा किसी और को प्रत्याशी बनाया गया, तो उसे जीत दिलाना उनकी जिम्मेदारी होगी। नवीन चंद्राकर ने पत्र में यह आरोप भी लगाया कि 2019 में टिकट नहीं मिलने पर मनोज कंदोई ने भाजपा के एक वरिष्ठ नेता से मिलकर अपनी बहू को बीजेपी की टिकट दिलवाकर कांग्रेस प्रत्याशी को हरवा दिया।

 

K2

 

यह भी पढ़े:  नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम : सड़क के नीचे मौत का जखीरा, विस्फोट से जवानों ने उड़ाया