नक्सलियों के नापाक मंसूबे नाकाम : सड़क के नीचे मौत का जखीरा, विस्फोट से जवानों ने उड़ाया
By : madhukar dubey, Last Updated : January 23, 2025 | 6:10 pm
नक्सलियों ने जवानों के वाहन को निशाना बनाने साजिश रची थी। कुटरू जैसे हमले को दोहराने की नक्सलियों की तैयारी थी। कुटरू ब्लास्ट में 8 जवान शहीद हुए थे। लेकिन नक्सलियों ने बासागुडा मार्ग पर कुटरू से भी ज्यादा बारूद बिछा रखा था।
2 किलो का आईईडी बरामद
वहीं दंतेवाड़ा जिले के थाना अरनपुर क्षेत्र में 2 किलो का आईईडी और एक डमी आईईडी बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों को नुक़सान पहुँचाने की नीयत से आईईडी लगायी गई थी सर्चिंग के दौरान अरनपुर मुख्य मार्ग से लगभग 5 किमी की दूरी पर ग्राम समेली से बर्रेम जाने के रास्ते में 2 ्यत्र का प्रेशर आईईडी बम मिला है।अरनपुर थाना बल और बीडीएस टीम दंतेवाड़ा की संयुक्त कार्रवाई की है।
यह भी पढ़े: कांग्रेस में अजब-गजब : पर्यवेक्षकों के सामने दावेदारों ने बैंक बैलेंस भी दिखाए