सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच तड़तड़ाई गोलियां, दो माओवादी ढेर

By : hashtagu, Last Updated : September 24, 2024 | 7:12 pm

रायपुर। सुकमा जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच(between security forces and naxalites) हुई मुठभेड़ में दो माओवादियों(two maoists) को जवानों ने ढेर कर दिया, साथ ही नक्सली डम्प सामाग्री भी बरामद की गई है। 23 सितंबर को थाना चिंतलनार एवं कैम्प मुकरम से जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर और 206 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी ग्राम करकनगुड़ा और आस-पास क्षेत्र की ओर नक्सल विरोधी अभियान के लिये सर्चिंग पर निकली थी। अभियान के दौरान नक्सलियों के जगरगुंडा कमेटी और पीएलजीएल बटालियन सदस्यों से चिंतावागू नदी किनारे जंगल-पहाड़ी में रात से सुबह तक रूक-रूक कर मुठभेड़ हुई। इसमें दो नक्सली मारे गये। चिंतावागू नदी में पानी की अधिकता होने एवं नक्सलियों की ओर से लगातार फायरिंग होने के कारण नक्सली अपने साथियों के शव को ले जाने में सफल रहे।

मुठभेड़ के बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर भारी मात्रा में नक्सलियों के डम्प की गई सामाग्रियों को बरामद किया गया है। राहत की बात ये है कि सुरक्षा बलों की सर्चिंग पार्टी सुरक्षित कैम्प लौट आई है।

मिली जानकारी के मुताबिक सुबह सात बजे से नक्सलियों और जवानों के बीच रुक-रुककर फायरिंग चल रही थी। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने मुठभेड़ की पुष्टि की है। पुलिस के मुताबिक करकनगुड़ा के जंगलों में नक्सलियों की बटालियन सप्लाई टीम और जगरगुंडा एरिया कमेटी के 30 से 40 नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स और 206 वाहिनी कोबरा बटालियन के जवानों को करकनगुड़ा के जंगल भेजा गया था।