सुकमा में IED ब्लास्ट, कोंटा ASP आकाश राव गिरीपूंजे शहीद

By : dineshakula, Last Updated : June 9, 2025 | 12:04 pm

सुकमा: नक्सल प्रभावित छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले (Sukuma district) से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। जिले के कोन्टा डिवीजन में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरीपुंजे एक आईईडी विस्फोट में शहीद हो गए। जानकारी के अनुसार, एएसपी गिरीपुंजे कोन्टा-गोलापल्ली मार्ग पर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एक नया सुरक्षा कैंप स्थापित कर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ। वह उस समय क्षेत्र में पैदल गश्त पर थे, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) द्वारा 10 जून को घोषित भारत बंद के मद्देनजर किसी प्रकार की नक्सली गतिविधि न हो।

प्रेशर IED ब्लास्ट की चपेट में आने से एएसपी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तुरंत अन्य घायल अधिकारियों और जवानों के साथ कोन्टा अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी हालत अत्यंत नाजुक बनी रही और अंततः उन्होंने वीरगति को प्राप्त किया। अन्य घायल अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।

एएसपी गिरीपुंजे की शहादत छत्तीसगढ़ पुलिस बल के लिए एक बड़ी क्षति है। यह राज्य में 2009 के बाद किसी उच्च अधिकारी की पहली शहादत है। उस समय मई 2009 में राजनांदगांव के मदनवाड़ा में हुए नक्सली हमले में तत्कालीन एसपी विनोद चौबे शहीद हो गए थे। और अब 2025 में एएसपी आकाश राव गिरीपुंजे की शहादत ने एक बार फिर से सुरक्षा बलों की चुनौतियों और बलिदानों को सामने ला दिया है।