छत्तीसगढ़ में ‘सचिन पायलट’ का प्रथम आगमन! बोले, दोगुनी ‘ताकत’ से करेंगे वापसी

By : hashtagu, Last Updated : January 11, 2024 | 4:59 pm

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट गुरुवार दोपहर रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन पहुंच गए हैं। यहां पर ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया गया। इससे पहले एयरपोर्ट पर मंत्रोच्चार के साथ उनके स्वागत में नेता मौजूद थे। पायलट ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लए हम तैयार हैं। दोगुनी ताकत से वापसी करेंगे। संगठन को दुरुस्त कर कार्यकर्ताओं को चुनावी मैदान में उतारेंगे।

  • छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रभारी बनने के बाद ये उनका पहला दौरा है। एयरपोर्ट पर दीपक बैज, चरणदास महंत के साथ कांग्रेस के तमाम नेता मौजूद रहे। दो दिवसीय दौरे के दौरान पहले दिन गुरुवार को सचिन पायलट प्रदेश कार्यकारिणी और जिलाध्यक्ष्यों की बैठक लेंगे। वहीं 12 जनवरी को प्रदेश चुनाव समिति की बैठक लेंगे। उनकी मौजूदगी में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर मैराथन बैठकों का दौर चलेगा।

लोकसभा पर होगा फोकस

इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। सभी सीटों को लेकर शुरुआती कार्ययोजना भी तय की जाएगी। सचिन सभी संसदीय क्षेत्रों की विस्तृत रिपोर्ट भी लेंगे। सभी विधायक और प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है।

न्याय यात्रा को लेकर भी चर्चा

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय यात्रा की छत्तीसगढ़ में तैयारियों को लेकर भी रणनीति तय हो सकती है। जिन संसदीय क्षेत्रों और जिलों से होकर यात्रा गुजरेगी, वहां के लिए स्थानीय संगठन और पदाधिकारियों को विशेष जवाबदारी सौंपी जा सकती है।

पदाधिकारियों से लेंगे फीडबैक

बैठक के दौरान सचिन संगठन के पदाधिकारियों और विधायकों से चर्चा कर फीडबैक लेंगे। इसी आधार पर पदाधिकारियों को नए सिरे से दिशा- निर्देश भी दिए जा सकते हैं। सभी सीटों की जमीनी और राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा के बाद पदाधिकारियों को टास्क भी सौंपे जाएंगे।

जोरदार स्वागत की तैयारी

कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट के पहले दौरे में रायपुर में भव्य स्वागत की तैयारी है। इसके लिए भी पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। एयरपोर्ट से लेकर राजीव भवन तक अलग-अलग पाइंट भी बनाए जाएंगे। इस दौरान प्रदेश भर से कार्यकर्ताओं का भी राजीव भवन में जमावड़ा रहेगा।

यह भी पढ़ें : भारतीय ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म ने नए साल की पूर्व संध्या पर 65 लाख खाने के ऑर्डर पहुंचाए