रायपुर। बीजेपी की घोषणा समिति (BJP Announcement Committee) की बैठक शुरू हो चुकी है। जहां बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर की अध्यक्षता की में चल रही है। नितिन नवीन ,भाजपा अध्यक्ष अरुण साव, डॉ रमन सिंह,संयोजक विजय बघेल,रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल,शिवरतन शर्मा,विजय शर्मा,ओपी चौधरी,महेश गागड़ा, लता उसेंडी,चंदशेखर साहू,पंकज झा सहित समिति के सभी सदस्य मौजूद हैं।
इस दौरान सांसद विजय बघेल (MP Vijay Baghel) ने कहा, आज केंद्र में नरेंद्र मोदी जी सरकार है, उसकी अनेक योजनाएं जनहित में चल रही है। हम सत्यता से आधारित घोषणा पत्र में आएंगे। क्योंकि कांग्रेस के झूठ से परेशान हो गई है छत्तीसगढ़ की जनता। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के ऊपर एक आस भरी निगाह से देख रही है। इस बार घोषणा पत्र में क्या लेेकर आएंगे और क्या करने वाले हैं, हम जनता के बीच जाएंगे। सभी विधानसभाओं में जाएंगे, हमारी अनेक टीम बनेगी। उन टीमों के माध्यम से हम वहां के लोगों के सुझाव क्या है और अपेक्षाएं क्या है। हर वर्ग के लोगों से मिलेंगे। साथ ही साथ चाहे वो किसान हो, या व्यवसायी, मजदूर हो, बिल्डर, उद्योग के लोग, अधिवक्ता संघ हो सहित अन्य संगठन हो। इसके अलावा सामाजिक संगठन, कलाकारों के संगठन से मिलेंगे।
जानेंगे वो हमसे क्या अपेक्षाएं करते है। उनकी भावना क्या थी जो अभी तक धरातल पर नहीं आ पाएं हैं। हम सब उन बातों को घोषणा पत्र में रखेंगे। यह भी ध्यान रखेंगे, हमारी राजस्व छत्तीसगढ़ में कितनी आती है। हम उसके अनुसार भी चीजों को रखेंगे। भ्रष्टाचार से मुक्त हमारा घोषणा पत्र होगा। इसके अलावा बहुत सारे जो कार्यों में जो जटिलता है, उन जटिलताओं से मुक्त हमारा छत्तीसगढ़ रहेगा। ऐसी सुविधाजनक हम घोषणा पत्र हम बनाएंगे। कहा, हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कहते हैं, मूत्र मंत्र दिए हैं सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, इन सभी बातों का समावेश घोषणा पत्र में होगा।
यह भी पढ़ें : Dhamtari : कुएं ने बदल दी ‘डोकाल’ के जोहन राम की दशा और दिशा!