विष्णुदेव सरकार में ‘पहली’ बार बड़े पैमाने में ‘प्रमोशन’ पोस्टिंग! देखिए सूची
By : hashtagu, Last Updated : January 30, 2024 | 9:37 pm

रायपुर। विष्णुदेव साय की सरकार बनने के बाद पहली बार बड़े पैमाने पर 50 से अधिक अधिकारियों के प्रमोशन पोस्टिंग (Promotion posting of officers) के आदेश जारी हुए हैं। बड़ी संख्या में अलग अलग विभागों में पदस्थ कर्मचारियों व अधिकारियों का प्रमोशन व पोस्टिंग आदेश (Posting order) जारी हुआ है। वरिष्ठ सचिवालय सहायक, अनुविभाग अधिकारी, सहायक अनुविभाग अधिकारी, अवर सचिव सहित कई अधिकारियों प्रमोशन और नया पदस्थापन आदेश जारी किया गया है।
नीचे आदेश पत्रों में सूची देखें
यह भी पढ़ें : CGPSC परीक्षा में ‘सरकार’ का बड़ा कदम! शुरू हुआ नवाचार का दौर