छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रमन सिंह पर लगाए गए आरोपों पर पूर्व सीएम ने पलटवार किया है

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रमन सिंह पर लगाए गए आरोपों पर पूर्व सीएम ने पलटवार किया है.

  • Written By:
  • Updated On - December 29, 2022 / 10:23 AM IST

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रमन सिंह पर लगाए गए आरोपों पर पूर्व सीएम ने पलटवार किया है. राजनांदगांव में मुख्यमंत्री बघेल के दिए बयान पर रायपुर में पूर्व सीएम डॉ. सिंह ने कहा कि कभी भी उनके परिवार को कोई नोटिस नहीं दिया गया। न ही थाने में बुलाया गया। ये कहते फिर रहे हैं कि हमें थाने में बुलाकर अपमानित किया गया। रमन सिंह ने कहा कि, उन्हें अपनी राजनीति चमकाने के लिए झूठ बोलकर और भावनात्मक बातें करके सहानुभूति बटोरने का कार्य बंद करना चाहिए। कहा कि भूपेश झूठ बोलकर सिंपैथी चाहते हैं, काम तो कुछ किया नहीं है।

अश्लील सीडी मामले में मुख्यमंत्री के बयान पर पूर्व सीएम ने कहा कि भूपेश बघेल ये कह रहे हैं कि डॉ. रमन सिंह ने उन्हें जेल में डाल दिया, जबकि इसकी जांच केंद्र की एजेंसी CBI ने की है। केस दिल्ली में चल रहा है। ऐसा घिनौना कार्य करने वाले किसी भी आदमी के साथ ये होगा ही। इतना बड़ा अपराध सार्वजनिक रूप से कर के कोई उसे छुपा नहीं सकता। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सत्ता में होने के बावजूद न अपने मामले सुलझा पा रही है और न प्रदेश के। आए दिन उलटी सीधी बयानबाजी करके अपने कारनामों और असफलता को छुपाने के प्रयास करती रहती हैl
एक दिन पहले राजनांदगांव दौरे के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को कहा था कि जब रमन सिंह मुख्यमंत्री थे। मुझे, मेरे परिवार और मेरी मां को थाने में बैठना पड़ा। मेरे लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। झूठे प्रकरण में फंसाया गया। जेल में डाला गया। मां कभी थाने नहीं गई, उन्हें ले जाया गया। रमन सिंह जी ने पहले खुद प्रताड़ित किया। अब कभी दिल्ली जाते हैं या केंद्रीय मंत्री आते हैं तो उन्हें पर्ची देते हैं।