पूर्व गृहमंत्री ‘ननकीराम कंवर’ ने बताई कब ‘छोड़ी’ थी शराब! CM से शराबबंदी की मांग

छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर शराबबंदी की मांग (Demand for prohibition) गूंज सुनाई देने लगी है। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर

  • Written By:
  • Updated On - January 29, 2024 / 02:36 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में एक बार फिर शराबबंदी की मांग (Demand for prohibition) गूंज सुनाई देने लगी है। पूर्व गृहमंत्री ननकी राम कंवर (Former Home Minister Nanki Ram Kanwar) ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने यह मांग रखी है। रायपुर के टाटीबंध में आयोजित कंवर समाज के कार्यक्रम में ननकी राम कंवर ने कहा कि मैं एक ही निवेदन करूंगा मुख्यमंत्री से की समाज का गौरव होने के नाते समाज के हित में आप नशाबंदी कर दीजिए।

  • मैं समाज से भी मांग करता हूं कि समाज अपनी ओर से नशाबंदी कर दे। सरकार शराबबंदी करे या न करे, अगर हम बंद कर देते हैं तो हमें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता। अगर नशाबंदी होगी तो व्यक्ति की उम्र भी बढ़ जाएगी। आज 70 से 80 साल के व्यक्ति का मिलना बहुत मुश्किल है।

महिलाएं भी चाहती हैं कि प्रदेश में बंद हो शराब बिक्री

नशे के कारण 10 बीमारियां और पागलपन लोगों में होता है। पिछले समय जब मैं गृहमंत्री था, तब हर गांव की महिलाओं ने कहा कि नशाबंदी करनी चाहिए। मुझे शर्म से महिलाओं को कहना पड़ा कि सरकार नहीं मान रही है, तो मैं अकेले नशाबंदी नहीं कर पाऊंगा।

5वीं कक्षा में मैंने छोड़ी शराब

ननकी राम ने कहा कि मैंने 5वीं कक्षा से शराब छोड़ दी। इससे पहले मैं शराब पीता था। यहां बैठे कुछ लोग हैं, जो नशाबंदी के पक्ष में हैं। मुख्यमंत्री इस बारे में क्या सोचते हैं मैं नहीं जानता, लेकिन नशे के कारण आज हमारा समाज नीचे गिरा हुआ है। समाज के लोगों की उम्र कम हो रही है। अगर हमारा समाज नशाबंदी कर ले तो मैं समझता हूं कि आदिवासी कंवर समाज को कोई पीछे नहीं धकेल पाएगा।

यह भी पढ़ें : PM मोदी से ‘शेख कैफूर’ ने पूछा-गलतियों ‘कैसे’ बचा जाए! सुकमा की ‘उमेश्वरी ओटी’ को अपने पास बैठाया…VIDEO