रायपुर। राम की ननिहाल छत्तीसगढ़ में अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर भारी उत्साह है। इसमें जनमानस के अलावा जननेता भी श्रीराम की भक्ति में लीन है। इस दौरान प्रदेश के सीएम सहित जहां बीजेपी नेता मंदिरों में झाड़ू (Broom in temples) लगा रहे हैं। उनमें एक हैं कुरुद के विधायक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकार (Former minister Ajay Chandrakar) ने अपने एक्स ट्विटर पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodiजी के आह्वान पर आज मकर संक्रांति के पावन पर्व के दिन से श्री अयोध्या धाम में भगवान श्रीरामचंद्र जी के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन तक अपने आसपास के सभी मंदिरों एवं तीर्थस्थलों पर स्वच्छता का संकल्प है। इस अवसर पर बुड़ेनी ग्राम स्थित मगरलोड ब्लॉक के श्री लोमश ऋषि आश्रम में साफ-सफाई कर श्रमदान किया। तथा कुलेश्वर महादेव के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के आह्वान पर आज मकर संक्रांति के पावन पर्व के दिन से श्री अयोध्या धाम में भगवान श्रीरामचंद्र जी के मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के दिन तक अपने आसपास के सभी मंदिरों एवं तीर्थस्थलों पर स्वच्छता का संकल्प है।
इस अवसर पर बुड़ेनी ग्राम स्थित… pic.twitter.com/WvLO8W57oo
— Ajay Chandrakar (@Chandrakar_Ajay) January 14, 2024
यह भी पढ़ें : डॉक्टर रमन सिंह बोले, अग्रवाल समाज का ‘अर्थव्यवस्था’ में अहम योगदान!
यह भी पढ़ें : मकर संक्रांति : CM विष्णुदेव सॉय ने मंदिर लगाई झाड़ू और उड़ाई पंतग! मंत्री ‘बृजमोहन’ ने भी पकड़ी डोर…VIDEO