पूर्व मंत्री भैयालाल बोले! कांग्रेस के ‘जय-वीरू’ में 36 का आकड़ा, सरकार नहीं बनने वाली

आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-BJP में जोर आजमाईश जारी हो चुकी है। ऐसे में जुबानी जंग भी इनके नेताओं के बीच में जारी है। लिहाजा जहां......

  • Written By:
  • Updated On - June 14, 2023 / 05:26 PM IST

छत्तीसगढ़। आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस-BJP में जोर आजमाईश जारी हो चुकी है। ऐसे में जुबानी जंग भी इनके नेताओं के बीच में जारी है। लिहाजा जहां कांग्रेस अपने कामों की बदौलत दोबारा सत्ता में वापसी का दावा कर रही है। वहीं बीजेपी भी पीएम मोदी के कामों को लेकर जनता के बीच पहुंच रही है।

इन सबके बीच बीजेपी के पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े (Former Minister Bhaiyalal Rajwade) ने कहा, कांग्रेस के सरगुजा संभागीय सम्मेलन को दिखावा बताया। क्योंकि कांग्रेस में दिखावा करते हुए कहते हैं कि हम सब एक हैं लेकिन अंदर ही अंदर जय-वीरू (Jai-Veeru) यानी भूपेश-टीएस सिंहदेव में 36 का आकड़ा है। ये कभी एक नहीं हो सकते हैं, दोनों में 36 का आकड़ा है और सरकार इनका बनने वाला नहीं है। भैयालाल ने दावा करते हुए कहा, आने वाले समय में भाजपा की सरकार बन रही है।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने रेलवे बोर्ड के सदस्य के पत्र पर डाला प्रकाश, पूछा कि क्या CBI इसकी भी करेगी जांच