वॉटसअप पर क्यूआर कोड भेजकर की लाखों की धोखाधड़ी
By : madhukar dubey, Last Updated : January 31, 2025 | 6:04 pm
इस दौरान सुरेंद्र को पॉलिसी में मुनाफ होने का झांसा देकर अलग-अलग नम्बरों से हेमंत देशमुख, स्नेहा भाटिया, रितिका, विवेक ,आलिया शर्मा, अनिता गुप्ता, अंकिता शर्मा फोन कर प्रलोभन देते थे। सारी जानकारी सुरेंद्र ने अपने दोस्त को बताई। तब उसे पता चला की उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। कुछ दिन बाद सुरेंद्र को भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस की दो पॉलिसी एवं श्रीराम लाईफ इंश्योरेंस की एक पॉलिसी दिया गया। जिसमें एजेंट का नाम-वी. प्रोटेक्ट आईएफएफ प्रा.लि. ने फोन और ईमेल जिसका पता नई दिल्ली का बताया गया था।
पॉलिसी के बारे में भारती एक्सा में जाकर पता करने पर जानकारी हुई कि वी प्रोटेक्ट आईएफएफए प्रा.लि. एक फर्जी कस्टमर एजेंट है जो कि महंगी पॉलिसियों में पैसा जमा कराकर धोखाधड़ी करता है। ठगी होने के शक में सुरेंद्र ने इसकी रिपोर्ट कल शाम डीडी नगर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 318-4 का अपराध दर्ज किया है। पॉलिसी और दिए गए नम्बर से अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।
यह भी पढ़ें: चुनाव कार्यालयों का सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने किया शुभारंभ