‘छुक-छुक गाड़ी’ से त्योहार ‘खटाई’ में ! इधर, MLA विकास भिड़े ‘सियासी’ लड़ाई में…
By : hashtagu, Last Updated : August 26, 2023 | 2:08 pm
एक तरफ पैसेन्जर ट्रेनें रद्द किये जा रहे तो दूसरी तरफ बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए मालगाड़ियों में की जा रही वृद्धि
रक्षाबंधन जैसे त्यौहार में ट्रेनों को रद्द करना लाखों भाई-बहनों की आस्था से खिलवाड़ है
आने वाले दिनों में अगर ट्रेनों की व्यवस्था सुधरी नहीं तो बड़ा आन्दोलन बीजेपी सरकार के खिलाफ किया जायेगा – विकास उपाध्याय
रायपुर (छत्तीसगढ़)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व छत्तीसगढ़ में संसदीय सचिव विकास उपाध्याय (MLA Vikas Upadhyay) ने आज बीजेपी सरकार पर हमला बोला कि लगातार प्रधानमंत्री मोदी जी (PM Modi) द्वारा आमजनों के प्रति दुर्व्यवहार, उनसे खिलवाड़ एवं उन्हें परेशान किया जाते रहा है। विकास उपाध्याय ने बताया कि आज फिर अचानक से बिना किसी कारण प्रधानमंत्री मोदी जी के क्षय में बीजेपी सरकार द्वारा 22 ट्रेनों को एक साथ रद्द किया गया और इसका कारण बस यही हो सकता है कि केन्द्रीय सरकार के बजट में झोल-झाल होना। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी को जनता की परेशानी समझ में नहीं आ रही, वे बार-बार आम नागरिकों को परेशान कर उनसे बेफिजुल खर्चे करवाना चाहती हैं और दूसरी तरफ बीजेपी सरकार अडानी और अंबानी के साथ हाथ मिलाकर इनके उद्योग धंधो को फायदा पहुंचाने के लिए मालगाड़ियों की संख्या में लगातार वृद्धि करते जा रही है।
राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान में प्रमुख त्यौहारों का चलन शुरू हो चुका है, ऐसे में देश के नागरिकों को परेशान करना अत्यंत दुखदायी है। रक्षाबंधन, गणेशोत्सव, दुर्गोत्सव, दीपावली एवं अन्य त्यौहार जिसमें देश के सभी नागरिकों के सबसे कम खर्च में आवागमन का साधन एकमात्र ट्रेन ही है, उसको बीजेपी सरकार द्वारा रद्द करना बहुत ही निर्दयी व्यवहार है। हालांकि देश में आवागमन के और कई साधन हैं किन्तु ट्रेन की अपेक्षा काफी महंगी दरों पर उपलब्ध होती हैं, जिसका वहन करने में आम नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
विकास उपाध्याय ने कहा कि आमजनों के लिए चल रही पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर अब पटरियों पर सिर्फ मालगाड़ियों को चलाने निर्देशन दिया जा रहा है। कोरोना काल के बाद से ट्रेनें न तो समय पर चल रही हैं, न ही लोगों को इसका लाभ मिल पा रहा है। बल्कि कोरोना के समय से जो टिकट दर बढ़ाई गई थी उसे अब तक कम नहीं किया गया है। जो ट्रेनें पिछले कई वर्षों से चल रही थी, वो अभी न तो समय पर चल रही है, बल्कि आये दिन उन ट्रेनों को रद्द कर दिया जाता है और वहीं झूठी वाहवाही के लिए वंदे भारत ट्रेन चालू किया गया है, जबकि उसका टिकट दर अन्य ट्रेनों की अपेक्षा तीन गुना अधिक है। इसके साथ ही बीजेपी सरकार लगातार बड़े-बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुँचाने के लिए मालगाड़ियों में बढ़ोतरी करते जा रही है। यह सब करके बीजेपी सरकार सिर्फ जनता को गुमराह कर रही है एवं उनकी सीधी-साधी भावनाओं का फायदा उठा रही है। लेकिन यदि आने वाले दिनों में ट्रेनों की व्यवस्था सुधरी नहीं तो हमारे द्वारा बीजेपी सरकार के खिलाफ बड़ा आन्दोलन किया जायेगा।
इनपुट (विधायक कार्यालय प्रभारी संदीप तिवारी)
यह भी पढ़ें: CG Assembly Election : पुरुषों से ‘महिला’ वोटर ज्यादा! 4 लाख 43 हजार नए वोटर्स! समझें, आयोग का मास्टर प्लान