CG Assembly Election : पुरुषों से ‘महिला’ वोटर ज्यादा! 4 लाख 43 हजार नए वोटर्स! समझें, आयोग का मास्टर प्लान

By : hashtagu, Last Updated : August 26, 2023 | 1:45 pm

रायपुर। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार (Chief Election Commissioner Rajeev Kumar) ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh assembly election) की तैयारियों को लेकर जहां प्रशासनिक अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी है। वहीं आज राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से मुलाकात भी की। जहां पुलिस प्रशासन को दो टूक कहा चुनाव आचार संहिता के पूर्व ही शराब और नशीले पदार्थ पर रोक लागए। वहीं कलेक्टरों को भी सख्त लहजे में कह दिया कि, अगर आप चुनाव नहीं करा पाओगे तो अधिकारियों की टीम खड़ी है। उनसे चुनाव संपंन करा लिया जाएगा। मिलाजुलाकर ये संदेश देने की कोशिश है कि सत्ता के प्रभाव में कत्तई काम नहीं करना है। सब कुछ चुनाव आयोग के निर्देश पर चलेगा।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने छत्तीसगढ़ में चुनाव की निर्वाचन तैयारियों पर कहा-छत्तीसगढ़ राज्य प्राकृतिक छटा से भरा हुआ है… यहां का वारावरण सुंदर है…आगामी चुनाव की तैयारी की समीक्षा की जानकारी के बारे में राजीव कुमार ने कहा कि सभी वोटर्स आगे निकले इस बात के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। पिछले दो दिनों से निर्वाचन आयोग ने जो बैठके की है। हमने सभी राजनीतिक दलों के साथ मुलाकात की है और पुलिस , प्रशासन के अधीकरियो से भी बातचीत हुई है।

कहा हमें जानकारी मिली है कि रजिस्ट्रेशन फार्म में कुछ दिक्कतें हैं। प्रचार मटेरियल जो पार्टियों के पास आता है उसको पूरे प्रदेश में भेजने के लिए एक गाड़ी ही उपलब्ध कराई जाती है जिससे तय समय पर सामग्री नहीं पहुंच पाती है। मनी , लिककर से संबंधित शिकायत है कि इन पर रोक लगाई जाए।

राज्य में 90 विधानसभा क्षेत्र है। इसमें कुल 1.96 करोड़ वोटर

महिलाओं की संख्या पुरुष वोटर्स की संख्या ज्यादा है

इस बार 4 लाख 43 हजार नए वोटर्स बने हैं

18 साल से लेकर 100 साल तक के वोटर्स से हम वोट देने की अपील कर रहे है।

मतदाता सूची से नाम हटाने का काम फार्म 7 भरने ही होगा

अगर किसी की मौत हो गई है तो मृत्यु प्रमाणपत्र की पेशगी ही काफी है

2 अगस्त 2023 को वोटर लिस्ट का प्रकाशन हो गया है। यह लिस्ट सभी पार्टियों को दे दी गई है…लिस्ट में अभी करेक्शन का समय है।11 सितम्बर तक फार्म 7 लिया जा सकते है। हमारा पूरा प्रयास है जो निर्वाचन सूची से वंचित रह गए हैं। इनको सबको सूची में शामिल करेंगे। अबूझमाड़ इलाके के लोगों 1.13 लाख लोगों को जोड़े है और जो रह गए है उनको जोड़ने की कार्रवाई जारी है। बहुत जगह में पिता के नाम से बेटी का नाम होता है। ऐसे में शादी के बाद का इंतजार होता है। नव वधु सम्मान समारोह के तहत 61683 को जोड़ा गया है।

नए वोटर्स 4.43 लाख ऐसे युवा जो 1 अक्तूवर 2023 को 18 सांल पूरा करेंगे इनको भी जोड़ा गया

24109 पोलिंग सेंटर है,

एक बूथ पर एवरेज वोटर की संख्या 815 है…

अर्बन एरिया – 4853

आदर्श मतदान केंद्र 450 – .

महिला संगवारी बूथ – 950

हर पोलिंग पर सर्व सुविधा दी जाएंगी….

1, 47, 364 दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था है…

दिव्यांग या 80 सांल से ज्यादा उम्र के लोगो को घर से ही वोट देने की व्यवस्था है… उन्हें वोटिंग के 5 दिन पहले 12 डी फार्म भरने होगा….

112 बूथ ऐसे है जहां पर आवागमन की व्यवस्था नहीं है…

निर्वाचन आयोग के C – VIGIL एप के माध्यम से अवैध शराब , पैसा के बारे में नागरिक खुद शिकायत कर सकेंगे… अगर वो नाम न देना चाहे तो भी ऐसा कर सकते है…

वोटर हेल्प लाइन एप भी है जिसमे वोटर्स, कैंडिडेट , या पार्टियों के लिए सुविधा मिलेगी…

बूथ पर अर्जेंट सुविधाओ के लिए सुविधा एप की मदद ली जा सकती है.

KNOW YOUR CANDIDATE APP के माध्यम से नागरिक प्रत्याशी की जानकारी भी दी जा सकती है….

छत्तीसगढ़ की सभी 105 चैक पोस्ट पर सघन चैकिंग अभियान चलता रहेगा….

प्राइवेट हेलीकाप्टर , चार्टेड प्लेन भी CISF की चेकिंग में रहेंगे… सभी प्रकार की जांच होगी…बिलासपुर , जगदलपुर और 20 हेलीपेड पर निर्वाचन आयोग की निगरानी होगी…

बैंक की कैश वैन को निर्धारित समय 11 से 5 तक नही रोका जाएगा लेकिन उसके बाद उनको मूव न करने के निर्देसग दिये गए है…

फायनल रोल 4 अक्टूबर को पब्लिश होगा। पोलिटिकल पार्टियों को अब 4 गाड़िया दी जाएगी जो प्रचार सामग्री को भेज सकते है। राजनीतिक दलों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशित किया है कि प्लास्टिक का प्रयोग न करें… वातावरण को शुद्ध रखने का ध्यान रखा जाए।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : रायपुर स्मार्ट सिटी को मिले 5 अवॉर्ड! ‘मोर रायपुर ऐप’-नालंदा लाइब्रेरी को ‘बेस्ट इनोवेशन’