डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने किस पद से दिए इस्तीफा!…जानिए इसकी वजह

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज कवर्धा प्रवास पर रहे, इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष को अपने जिला

  • Written By:
  • Updated On - May 14, 2024 / 07:29 PM IST

कवर्धा। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) आज कवर्धा प्रवास पर रहे, इस दौरान उन्होंने जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर जिला पंचायत अध्यक्ष को अपने जिला पंचायत सदस्य, सभापति पद से त्याग पत्र (Resignation letter from the post of chairman) सौंप दिया है। बता दें कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा विधायक बनने से पहले कवर्धा जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 9 से जिला पंचायत सदस्य थे, इस दौरान वह चार वर्ष से अधिक समय तक जिला पंचायत मेंबर और सभापति के दायित्व का निर्वहन किया।

वहीं 2023 के विधानसभा चुनाव में कवर्धा से वह जीतकर आए और विधायक के तौर पर निर्वाचित हुए,जिसके बाद उन्हें प्रदेश के भाजपा सरकार में डिप्टी सीएम बनाया गया, जिसके बाद अब वह आज कवर्धा प्रवास के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष को अपने जिला पंचायत मेंबर, सभापति पद से इस्तीफा सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें : अब फिर से जनता ‘चुनेंगी’ महापौर! डिप्टी CM ‘अरुण साव’ ने दिए बड़े संकेत…. भूपेश ने ‘क्यों’ बदले थे नियम

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : ‘जीत लो झारखंड’ के फार्मूले पर ‘छत्तीसगढ़’ BJP के सियासी ‘महारथियों’ की चक्रव्यूह रचना