तगड़ी कार्रवाई से बौखलाए ‘नक्सलियों’ ने लगाए पोस्टर बैनर! इधर लोन वर्राटू के तहत 10 का आत्मसमर्पण

By : hashtagu, Last Updated : May 29, 2024 | 6:14 pm

जगदलपुर/दंतेवाड़ा। सुरक्षा की बलों की लगातार चल रही तगड़ी कार्रवाई से नक्सलियों में बौखलाहट है। इसमें कुछ तो मुठभेड़ में मारे जा रहे हैं तो अधिकांश नक्सली लगातार आत्मसर्पण (Naxalite continuous surrender) की ओर बढ़ने लगे हैं। क्योंकि फोर्स ने नक्सलियों के हर एक ठिकाने की टोह ले चुकी है। ऐसे में आए दिन नक्सलियों की मूवमेंट (Naxalite movement) की सूचना पर जवान उन्हें घेर हैं।

  • दूसरी ओर नक्सली दहशत फैलाने के लिए कहीं सड़कें खोद रहे हैं तो कहीं बैनर-पोस्टर लगाकर दहशत फैला रहे हैं। बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा इलाके में नक्सलियों बैनर पोस्टर टांग दिया। पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी के द्वारा पोस्टर लगाए गए । भाजपा के दो स्थानीय कार्यकर्ताओं को धमकी दी गई। धर्मांतरण के नाम पर आदिवासियों को आपस में लड़ाने का आरोप लगाया गया है।

Naksal Banner 23

इन्हें दी गई नामजद चेतावनी

इन बैनर पोस्टर्स में कस्तूरपाल के सरपंच कमलू करतम और परापुर के उपसरपंच ओमप्रकाश ठाकुर को नामजद चेतावनी दी है। नक्सलियों ने मसीही समाज के लोगों को परेशान करने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी सरपंच और उपसरपंच को दी। लोहंडीगुड़ा इलाके में नक्सली बैनर लगने से क्षेत्र के लोग दहशत में आ गए हैं। सुचना मिलने पर पुलिस ने सभी बैनर को जब्त कर लिया है।

लोन वर्राटू अभियान के तहत 10 नक्सलियों ने छोड़ा लाल आतंक का साथ

  • नक्सल प्रभावित जिलों में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान से जवानों को लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में लोन वर्राटू घर वापस आईये अभियान से प्रभावित होकर 10 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। ये सभी आत्मसमर्पित माओवादी इंद्रावती एरिया कमेटी में सक्रिय थे। आत्मसमर्पित सभी माओवादी नक्सली बंद के दौरान रोड़ खोदना, पेड़ काटना और नक्सली बैनर पोस्टर लगाने की घटनाओं में शामिल थे।

बता दें कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 180 इनामी माओवादी सहित कुल 815 माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं।

आत्मसमर्पित माओवादियों की सूची

  • 1 लच्छू पोड़ियाम पिता बामन पोड़ियाम उम्र लगभग 18 वर्ष जाति माड़िया निवासी रेखावाया कुंजामपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर।
  • (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्य)
  • 2 राजेश उर्फ राजाराम मड़काम पिता सोमडू मड़काम उम्र लगभग 18 वर्ष जाति माड़िया निवासी रेखावाया स्कूलपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर। (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्य) –
  • 3 मनकू पोड़ियाम पिता स्व0 पण्डरू पोड़ियाम उम्र लगभग 24 वर्ष जाति माड़िया निवासी गोट थाना ओरछा जिला नारायणपुर। (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार दंडकारण्य आदिवासी किसान मज़दूर संघ सदस्य)
  • 4 कुमारी रामबती जुर्री पिता मुरा जुर्री उम्र लगभग 17 वर्ष जाति माड़िया निवासी रेखावाया पड़कोपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर। (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्या)
  • 5 सुशील पोड़ियाम पिता सुक्कू पोड़ियाम उम्र लगभग 17 वर्ष जाति माड़िया निवासी रेखावाया थाना ओरछा जिला नारायणपुर। (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्य)
  • 6 बामन मड़काम पिता स्व0 भीमा मड़काम उम्र लगभग 15 वर्ष जाति माड़िया निवासी रेखावाया पड़कोपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर। (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्य)
  • 7 रानू कोवासी पिता स्व0 संतु कोवासी उम्र लगभग 17 वर्ष जाति माड़िया निवासी डुंगा थाना ओरछा जिला नारायणपुर।(रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्य)
  • 8 जोगा माड़वी पिता स्व0 मुंगडू माड़वी उम्र लगभग 40 वर्ष जाति माड़िया निवासी गोट थाना ओरछा जिला नारायणपुर।(रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्य)
  • 9 बामन माड़वी पिता स्व0 मासा माड़वी उम्र लगभग 35 वर्ष जाति माड़िया निवासी रेखावाया नयूमपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर। (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार मिलिशिया सदस्य)
  • 10 कुमारी मंगलो कोवासी पिता दार्री कोवासी उम्र लगभग 21 वर्ष जाति माड़िया निवासी रेखावाया नयूमपारा थाना ओरछा जिला नारायणपुर। (रेखावाया आरपीसी/जनताना सरकार चेतना नाट्य मंच सदस्या)

यह भी पढ़ें : अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 डॉक्यूमेंट तैयार करने वर्किंग ग्रुप के अधिकारियों की बैठक

यह भी पढ़ें :बेमेतरा ब्लास्ट : मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट 45 दिन बाद आएगी