केदार कश्यप ने कहा-BJP होगी 400 पार! तब कांग्रेस नए जुमले तैयार करेगी…नक्सल पर दीपक बैज को दी नसीहत

By : hashtagu, Last Updated : May 29, 2024 | 7:06 pm

रायपुर। वन मंत्री केदार कश्यप (Forest Minister Kedar Kashyap) ने कई मुद्दों पर कांग्रेस को घेरा और साथ ही भाजपा के 400 पार (BJP crosses 400) सीटों के 4 जून को जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि बस्तर और कांकेर पर भाजपा ने झोंकी ताकत झोंकी है। छत्तीसगढ़ की सभी 11 की 11 सीटों पर जीत हासिल करेंगे। जब भाजपा की केंद्र में सरकार बन जाएगी तो कांग्रेस नए जुमले तैयार (Congress is ready with new slogans) करेगी या पूरे सिस्टम को गाली देने की बात करेंगे। राहुल गांधी के लिए यह पहली हार नहीं है।

उन्होंने कहा राहुल गांधी को हार की लंबी आदत है जो बरकरार रहेगी। इंडिया गठबंधन का एंड हो जायेगा

उन्होंने दीपक बैज ने सरकार को पीडिया आने का दिया आमंत्रण है कि सवाल पर केदार कश्यप ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार का काम है सरकार जाएगी ही दीपक बैज को आमंत्रण देता हूं कि नारायणपुर चलें, पखांजूर चलें और वहां पीड़ितों के परिवारों से मिले। लेकिन एक बार मेरे साथ दीपक बैज चलें। झीरम की घटना पर कभी खुलकर नहीं बोले नक्सल की घटना पर बोलते हैं। धर्मांतरण पर लगाया बैनर पोस्टर नक्सलियों ने लगाए है। जिस पर उन्होंने कहा कि अवैध धर्मांतरण भाजपा का मुद्दा नहीं सामाजिक मुद्दा है। हमारी आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है। इसमें सभी दलों की एक साथ आना चाहिए, यह मेरा एजेंडा हो सकता है क्योंकि मै समाज का व्यक्ति हूं। हम नहीं चाहते की हमारे परिवार में किसी का अवैध धर्मांतरण हो।

  • कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के बयान पर केदार कश्यप ने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री है। सभी समुदाय के मुख्यमंत्री है।

पुलिस का हौसला बढ़ा हुआ है अब भाजपा सरकार के कार्यकाल में सभी अपराध कम हो रही है। दीपक बैज बताएं की पखांजूर में जो घटना हुई उसमें कौन शामिल था। नारायणपुर की घटना में विक्रम बैस को मारा गया उसका आरोपी कौन है इसका जवाब देना चाहिए।

यह भी पढ़ें : तगड़ी कार्रवाई से बौखलाए ‘नक्सलियों’ ने लगाए पोस्टर बैनर! इधर लोन वर्राटू के तहत 10 का आत्मसमर्पण

यह भी पढ़ें : अमृतकाल : छत्तीसगढ़ विजन @ 2047 डॉक्यूमेंट तैयार करने वर्किंग ग्रुप के अधिकारियों की बैठक