छत्तीसगढ़। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास (Gaurishankar Srivas) ने जिस्मफरोशी धंधेबाज के पड़के जाने के बाद कांग्रेस पर हमला बोल दिया है। उन्होंने एक अपने ट्विटर पर पोस्टर जारी करते हुए कहा, जिस धंधेबाज को पुलिस ने पकड़ा है, वह मुख्यमंत्री से बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड (Business Excellence Award) पा जाता है। इतना ही नहीं अखबारों में फुल पेज का विज्ञापन देकर नेतागिरी चमकाता है। लिखा, सेक्स रैकेट चलाने वाला मुख्यमंत्री से बिज़नेस एक्सीलेंस अवार्ड पा जाता है ,अख़बारों में फुल पेज विज्ञापन देकर नेतागिरी चमकाता है तभी तो कांग्रेसी कहलाता है— बूस्टर डोज़ प्राप्तकर्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी— noteः- (हमारी कोई अन्य ब्रांच नही है ) 24@7। इसे लेकर श्रीवास ने एक पोस्टर भी जारी किया है।
सेक्स रैकेट चलाने वाला मुख्यमंत्री से बिज़नेस एक्सीलेंस अवार्ड पा जाता है ,अख़बारों में फुल पेज विज्ञापन देकर नेतागिरी चमकाता है तभी तो कांग्रेसी कहलाता है— बूस्टर डोज़ प्राप्तकर्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी— noteः- (हमारी कोई अन्य ब्रांच नही है ) 24@7 @INCChhattisgarh pic.twitter.com/r3PgOzb4WS
— Gouri Shanker Shrivas (@GouriShanker_CG) April 18, 2023
भिलाई के जुनवानी क्षेत्र स्थित सूर्या टीआई मॉल में बीती रात पुलिस ने छापेमारी करके सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया। यहां से बांग्लादेश और भूटान सहित अन्य जगहों से आई 8 लड़कियों का रेस्क्यू किया गया। ये सभी लड़कियां मॉल के दूसरे फ्लोर में स्थित एसेंस द स्पा सेंटर में डीप मसाज के नाम पर देह व्यापार करती थीं। एसपी की पूछताछ में कुछ लड़कियों ने तो मसाज की बात कही, लेकिन कुछ ने बताया कि उन्हें बंद कमरे के अंदर कस्टमर के साथ गंदा काम करना पड़ता था। पुलिस ने मसाज सेंटर के अंदर से 8 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। इनमें से अधिकतर लोग राजनांदगांव और दुर्ग, भिलाई के हैं। एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि पकड़़े गए अधिकतर लोग स्पा सेंटर के रेगुलर कस्टमर थे। इन लोगों को 10 हजार रुपए में 15 विजिट का ऑफर भी मिला था। एक कस्टमर तो राजनांदगांव जिले का थोक अगरबत्ती का व्यापारी है। उसके नाम पर स्पा सेंटर के रजिस्टर में कई इंट्री थी, वहीं एक कस्टमर 25-26 बार स्पा सेंटर में मसाज कराने के नाम पर लड़कियों से मिलने जा चुका था। पुलिस को स्पा सेंटर के अंदर आपत्तिजनक चीजें मिली हैं।
जिस्मफ़रोशी का धंधा करने वाले स्पा सेंटर के मालिक को आप "नवा छत्तीसगढ़ गौरव सम्मान" दे रहे हैं @bhupeshbaghel जी!
सवाल ये हैं कि आपने इसमें गौरव की अनुभूति किस क्षेत्र में की, जिस्मफ़रोशी में या स्पा में?
"सीधी बात, नो बकवास"https://t.co/QUNwigiwcr pic.twitter.com/cpF49ybxIE
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) April 19, 2023
बार संचालक शारिक खान पिता आशिक खान (43 साल) नूरी मस्जिद के पास फरीद नगर सुपेला में रहता है। वह स्पा सेंटर का काम कई सालों से करता आ रहा है। उसके द्वारा स्पा की आड़ में सेक्स रैकेट चलाने का हल्ला पूरे शहर में था। इसीलिए पुलिस ने सबसे पहले इसी के स्पा सेंटर का निशाना बनाया। पुलिस ने यहां अपना ग्राहक भेजा और फिर उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शारिक खान पहले तो यह कहता रहा कि वो ये काम नहीं करता, लेकिन जब एसपी ने वहां के वीडियो मीडिया में देने की बात कही तो शारिक खान माफी मांगने लगा।
यह भी पढ़ें:‘महाठग’ के कांग्रेसी रिश्ते पर श्रीवास का ‘नागफांस’!, ‘twitter’ पर छिड़ी जंग