अजब प्रेम की गजब कहानी! छत्तीसगढ़ के ‘IT असफर कोर्ट’ में पहना दिया मंगलसूत्र

अजब प्रेम की गजब कहानी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के एक आयकर अधिकारी ने रायगढ़ के कोर्ट में अपनी प्रेमिका को मंगलसूत्र पहना दिया।

  • Written By:
  • Updated On - November 21, 2023 / 09:38 PM IST

छत्तीसगढ़। अजब प्रेम की गजब कहानी की तर्ज पर छत्तीसगढ़ के एक आयकर अधिकारी (Income tax officer) ने रायगढ़ के कोर्ट में अपनी प्रेमिका को मंगलसूत्र (Mangalsutra to girlfriend) पहना दिया। IT अफसर राकेश कुमार अरोड़ा ने बताया कि, वह और उसकी गर्लफ्रेंड अलग-अलग जाति के हैं, जिसके चलते दोनों के ही परिवार वाले शादी को राजी नहीं थे। प्यार के बीच जाति दीवार बनकर खड़ी रही तो दोनों भागने को मजबूर हो गए। परिजन की शिकायत पर पुलिस ने दोनों को पकड़ भी लिया। जब पुलिस ने दोनों को पकड़कर कोर्ट में पेश किया तो कोर्ट परिसर में ही दोनों ने शादी कर ली।

ये प्रेम-प्रसंग का पूरा मामला रायगढ़ के खरसिया का है। दरअसल, रायपुर के आयकर विभाग में पदस्थ अधिकारी राकेश कुमार अरोड़ा और खरसिया की रहने वाली अंकिता मित्तल की दोस्ती सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी। पिछले 5 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, लेकिन जब शादी करने का समय आया तो इंटर कास्ट की वजह से परिवार वाले शादी कराने को तैयार नहीं हुए।

दूल्हे ने कहा- सोशल मीडिया से हुई दोस्ती

कोर्ट परिसर में शादी के बाद दूल्हा राकेश कुमार अरोरा ने मीडिया से बताया कि हम दोनों की सोशल मीडिया के माध्यम से मिले थे। बातचीत धीरे-धीरे बढ़ी और जान पहचान हुई। समय बीतते गया और यह जान पहचान प्यार में बदल गई। इसके बाद हम दोनों ने शादी करने का फैसला किया और मैंने लड़की को उसके घर से भगा लिया।

दोनों को पकड़कर लाई पुलिस

पुसौर पुलिस ने बताया कि लड़की घर से अचानक गायब हो गई थी। परिवार के लोगों ने थाने में शिकायत की थी। इस पर पुलिस प्रेमी जोड़े को पुसौर से पकड़कर ले आई थी। दोनों को रायगढ़ तहसील न्यायालय में पेश किया गया। पेशी में प्रेमी और प्रेमिका दोनों ने आपस में प्रेम संबंध होने और एक दूसरे से शादी करने की बात कही।

तहसील न्यायालय परिसर में दोनों ने की शादी

नायब तहसीलदार तृप्ति चंद्राकर ने बताया कि दोनों ने अपने बयान में शादी के लिए स्वतंत्र होने की बात कही है। इसके बाद तहसील न्यायालय से बाहर निकलते ही आम जनों की मौजूदगी में दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाई, युवक ने युवती को मंगल सूत्र पहनाया फिर उसके मांग में सिंदूर भर कर विवाह की रस्म पूरी की।

अपनी मर्जी से शादी की हूं- दुल्हन

वहीं दुल्हन अंकिता मित्तल ने बताया कि वह बालिग है और अपनी इच्छा से राकेश कुमार अरोरा से शादी करने के लिए अपने घर से भागी है। घर वाले नहीं मान रहे थे, जिसके बाद राकेश रायपुर से आए और घर से उसे ले आए। वह अपनी मर्जी से राकेश के साथ आई है।

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के नेताओं का राजस्थान और तेलंगाना की तरफ रूख