नक्सलियों के घातक हमले में Hawk Force के इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद

By : dineshakula, Last Updated : November 19, 2025 | 4:31 pm

राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में कौहापानी जंगल के पास बुधवार सुबह नक्सलियों (naxalites) ने मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ सीमा पर चल रहे संयुक्त अभियान के दौरान Hawk Force पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में Hawk Force के 40 वर्षीय इंस्पेक्टर आशीष शर्मा शहीद हो गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों राज्यों की संयुक्त पार्टी तलाशी अभियान पर निकली थी, तभी नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया। फोर्स ने जवाबी कार्रवाई की और दोनों तरफ से कई घंटे तक गोलीबारी जारी रही। इसी दौरान कई गोलियां इंस्पेक्टर शर्मा को लगीं। उन्हें गंभीर हालत में डोंगरगढ़ लाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें बचाया नहीं जा सका।

इंस्पेक्टर आशीष शर्मा को दो बार वीरता पदक मिल चुके थे और उन्हें लगातार प्रमोशन भी मिला था। वह फरवरी 2025 में बालाघाट जिले के रौंदा जंगल में हुई एक बड़ी मुठभेड़ में भी सक्रिय थे, जिसमें तीन वांछित महिला अपराधियों को मार गिराया गया था।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहीद इंस्पेक्टर आशीष शर्मा की वीरता और बलिदान की याद हमेशा बनी रहेगी। क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान अभी भी जारी है।