ग्वालियर में कड़ी सुरक्षा चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात अफवाहों के बीच प्रशासन अलर्ट
By : dineshakula, Last Updated : October 15, 2025 | 12:19 pm
ग्वालियर, मध्य प्रदेश: ग्वालियर (Gwalior) में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट मोड पर हैं। जिले में कानून-व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। दीपावली से पहले किसी भी स्थिति को देखते हुए जिले के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रुचिका चौहान और एसएसपी धर्मवीर सिंह मंगलवार सुबह पांच बजे से ही मैदान में उतरे। उनके साथ जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमों ने शहर और सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीमाओं पर वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही है।
आईजी अरविंद सक्सेना और डीआईजी अमित सांघी ने भी सुबह से ही चेकिंग पॉइंट्स का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि सुरक्षा व्यवस्था में किसी आम नागरिक को परेशानी न हो। हाल ही में सोशल मीडिया पर फैली भ्रामक खबरों और अफवाहों को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
प्रशासन ने विभिन्न सामाजिक संगठनों से भी चर्चा की। सभी संगठनों ने एक स्वर में कहा कि 15 अक्टूबर को कोई कार्यक्रम नहीं रखा गया है और जिले में शांति और सौहार्द का माहौल बनाए रखा जाएगा। कलेक्टर और एसएसपी ने सभी संगठनों और नागरिकों का सहयोग के लिए आभार जताया।
Gwalior, Madhya Pradesh: In Gwalior, police increased security and conducted city-wide patrols following tensions between following Ambedkar statue controversy pic.twitter.com/TFZiH236JQ
— IANS (@ians_india) October 15, 2025




