शराब घोटाले मामले में हाईकोर्ट ने अनवर ढेबर को बेल दी, मेडिकल ग्राऊंड पर मिली जमानत

By : dineshakula, Last Updated : June 14, 2024 | 11:00 pm

बिलासपुर, जून १४: छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले (excise scam) मामले में हाईकोर्ट ने आरोपी अनवर ढेबर को जमानत दे दी है। ED की जांच के वह रायपुर सेंट्रल जेल में बंद था। जिसे हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने मेडिकल ग्राउंड पर बेल दे दी है। अनवर ढेबर रायपुर मेयर एजाज ढेबर का भाई है। जिसे ईडी ने शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था।

बहुचर्चित शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तार अनवर ढेबर और उनके सहयोगी अरविंद सिंह की मुश्किलें कम होने नाम नहीं ले रही थी। सोमवार को स्पेशल कोर्ट ने दोनों को 12 अप्रैल तक EOW और ACB की हिरासत भेज दिया था। दोनों आरोपियों की रिमांड पूरी होने के बाद ब्‍यूरो ने उन्‍हें रायपुर के स्‍पेशल कोर्ट में पेश किया गया था।

जहां ब्‍यूरो ने दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए कोर्ट से उनकी रिमांड बढ़ाने की मांग की। जिसे कोर्ट द्वारा मंजूर कर लिया गया है और अब दोनों आरोपी 12 अप्रैल तक रिमांड में रहेंगे। आपको बता दें कि, छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में कथित तौर पर हुए तीन हजार करोड़ के शराब घोटाला में ईडी की गिरफ्तारी के बाद से जेल बंद अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को एसीबी-ईओडब्‍ल्यू ने 4 दिन पहले गिरफ्तार किया था।