BJP ने ‘भाड़े की मास्टरनी’ के बहाने कांग्रेस को घेरा!

By : madhukar dubey, Last Updated : February 3, 2023 | 11:21 am

छत्तीसगढ़। हाल ही में (Bilaigarh) बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं कसडोल विकासखंड में एक स्कूल में प्रधान पाठक खुद न आकर भाड़े की मास्टरनी के हवाले बच्चों की पढ़ाई कर दिया। इस मामले के खुलासे के बाद बीजेपी (BJP) ने अब अपने twitter एकाउंट के जरिए भूपेश सरकार पर हमला बोला है।

बीजेपी ने एक विडियो भी शेयर कर भूपेश सरकार पर स्कूलों की बदहाली पर सवाल पूछ लिए। आरोप लगाया कि भूपेश सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खेलने में लगी हुई है। सरकार न बच्चों की स्थिति पर ध्यान दे पा रही ना ही बच्चों को पढ़ाने की व्यवस्था का क्रियान्वयन सही से कर पा रही है। इस ढीली ढाली व्यवस्था से बच्चों का भविष्य भगवान भरोसे है।

ये हैरतअंगेज मामला बिलाईगढ़ विधानसभा क्षेत्र एवं कसडोल विकासखंड के वनांचल क्षेत्र में स्थित आदर्श प्राथमिक शाला देवरुंग का है। इससे शिक्षा विभाग के कार्यशैली पर बड़ा सवाल उठता है। वही इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सी एस ध्रुव ने जल्द ही जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है। बलौदा बाजार जिले के अंतर्गत वनांचल के विभिन्न स्कूलों का हाल हमेशा खस्ताहाल नजर आ रहा है अधिकारियों को भी इस संबंध में अवगत कराने के बाद भी कार्यवाही नहीं की जाती है । वनांचल क्षेत्र में पढ़ाने वाले कई शिक्षक बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते आ रहे हैं ऐसे शिक्षक पर पालकों द्वारा कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़ें: ‘मास्टर जी’ घर में मौज उड़ाएं, बच्चों को भाड़े की ‘मास्टरनी’ से पढ़वाएं!, देखें, VIDEO