रायपुर। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) गुरुवार से अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे (Chhattisgarh tour) पर रहेंगी। उनके साथ बेटी इतिश्री भी आ रहीं हैं। यह पहला मौका है, जब राष्ट्रपति अपनी बेटी के साथ किसी यूनिवर्सिटी और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगी। पेशे से बैंकर इतिश्री ने अपने पिता श्यामचरण मुर्मू और दो भाइयों को खोने के बाद बेहद कठिन समय में मां द्रौपदी मुर्मू का सहारा बनीं थीं।
राष्ट्रपति भवन से सुबह वे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सुबह 9.25 बजे वायुसेना के विशेष विमान से रायपुर के लिए रवाना होंगी। फिर रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में 11.05 बजे उनका आगमन होगा, जहां राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मेयर एजाज ढेबर उनकी अगुवाई करेंगे। साथ ही मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल उनका स्वागत करेंगे।
राष्ट्रपति के एयरपोर्ट से रवाना होने के 15 मिनट पहले ट्रैफिक को रोक दिया जाएगा। उनका काफिला गुजरने के 15 मिनट बाद सड़क को खोला जाएगा। सुबह 11-11.30 बजे तक एयरपोर्ट से वीआईपी तिराहा बंद रहेगा। 11.15-11.45 तक तेलीबांधा, आनंद नगर, केनाल रोड, शंकर नगर, खम्हारडीह रोड, गायत्री नगर तक रास्ता जाने वाली सड़क बंद रहेगी। 11.45 से 12.15 बजे तक शंकर नगर टर्निंग पॉइंट, अनुपम नगर, वीआईपी स्टेट, वीआईपी तिराहा, सड्डू से लेकर विधानसभा ओवरब्रिज मार्ग, दोपहर 2.35-3.05 बजे तक विधानसभा ओवरब्रिज, सड्डू, वीआईपी तिराहा आने वाली सड़क, 2.50-3.20 बजे तक वीआईपी तिराहा, वीआईपी स्टेट, अनुपम नगर, शंकर नगर टर्निंग पॉइंट और 3.05-3.45 बजे तक शंकर नगर से राजभवन तक रोड बंद रहेगी।
31 अगस्त सुबह 9.25 बजे दिल्ली से रवाना होंगी।
सुबह 11.05 बजे रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेगी
11.5 बजे 11.20 बजे तक गार्ड ऑफ ऑनर
11.20 बजे एयरपोर्ट से विधानसभा स्थित शांति सरोवर आश्रम पहुंचेंगी
11.50 बजे ‘ईयर ऑफ पॉजिटिव चेंज’ थीम की लॉन्चिंग करेंगी
12ः50 बजे कार्यक्रम से रवाना होंगी।
1 बजे राजभवन में ब्रम्हाकुमारी द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगी
शाम 4 बजे राजभवन से रवाना होकर 4.10 बजे महंत घासीदास संग्रहालय पहुंचेंगी
35 मिनट तक राजभवन में रुकने के बाद राजभवन रवाना होंगी।
शाम 5 बजे राजभवन में पौध रोपण करेंगी।
शाम 7.30 बजे राज्यपाल द्वारा आयोजित भोज में शामिल होंगी
राष्ट्रपति रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगी।
1 सितम्बर की सुबह 8.45 बजे राजभवन से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी
सुबह 9.5 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगी
9.15 बजे एयरपोर्ट से बिलासपुर के लिए रवाना होंगी।
सुबह 10 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के हेलीपेड पहुंचेंगी
यहां से 10.40 बजे सड़क मार्ग से रतनपुर के लिए रवाना होंगी।
महामाया देवी मंदिर में पूजा अर्चना के बाद 11.35 बजे गुरु घासीदास विश्विविद्यालय पहुंचेंगी।
11.45 बजे से 12.30 बजे तक विश्वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
12.45 बजे पंडित सुंदरलाल शर्मा ओपन यूनिवर्सिटी के हेलीपेड से रायपुर रवाना
1.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगी
1.40 बजे एयरपोर्ट से राजभवन आएंगी
1.55 बजे लंच लेंगी
शाम 4.15 बजे से 4.45 बजे तक वे यहां छत्तीसगढ़ की विशेष संरक्षित जनजाति के लोगों से मुलाकात करेंगी।
शाम 5.45 बजे राजभवन से रवाना होकर 5ः45 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेंगी।
शाम 5.15 बजे रायपुर से रवाना होंगी।
यह भी पढ़ें :केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास