छत्तीसगढ़। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू (Home Minister Tamradhwaj Sahu) का बिरनपुर (Biranpur) की घटना को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, सभी शांति बनाए रखें, जो भी इस मामले में अपराधी हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए जिम्मेदारी किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। 11 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके साथ ही कहा भाजपा चुनावी साल में इस मामले को सांप्रदायिक तूल देना चाहती है। जो गलत है। भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं इसलिए छत्तीसगढ़ में माहौल का दूषित करने का कर रही प्रयास। अपराधी कान खोलकर सुन लें, अब यहाँ कांग्रेस का शासन है।
बिरनपुर घटना को लेकर गृह मंत्री श्री @tamradhwajsahu0 जी का कड़ा वक्तव्य
– घटना में शामिल कोई भी दोषी बख्शा नहीं जाएगा
– अब तक 11 लोग हो चुके हैं गिरफ़्तार
– भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं इसलिए छत्तीसगढ़ में माहौल का दूषित करने का कर रही प्रयासअपराधी कान खोलकर सुन लें, अब… pic.twitter.com/XI3IGRQRoI
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) April 10, 2023