रायपुर। राजधानी रायपुर में एसआई भर्ती के अभ्यर्थी (SI recruitment candidates) अपनी रिजल्ट और नियुक्ति की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह गृहमंत्री के बंगले के बाहर डेरा जमाए बैठे रहे और देर रात तक बंगले के बाह डटे रहे। आखिरकार देर रात 11 बजे के आसपास गृहमंत्री विजय शर्मा (Home Minister Vijay Sharma) SI अभ्यर्थियों से मिलने पहुंचे। बीच सड़क पर जमीन पर बैठकर गृह मंत्री ने SI अभ्यर्थियों और उनके परिजनों से बात की।
लेकिन साल 2024 तक भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र पिछले कई सालों से रिजल्ट घोषित किए जाने की मांग कर रहे हैं। आंदोलनकारी कैंडल मार्च से लेकर गृहमंत्री के बंगले तक पर दस्तक दे चुके हैं। गृहमंत्री विजय शर्मा के आश्वासन के बाद उम्मीद है कि रिजल्ट बताए गए तारीखों के बीच घोषित कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ बंद पर साव बोले, कांग्रेस राजनीति करना बंद करे