पंचायत चुनाव की सरगर्मी : मत पत्र पर सरपंच प्रत्याशी का छाप बदल जाने से मचा बवाल

By : hashtagu, Last Updated : February 17, 2025 | 6:46 pm

कोरबा। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव(three tier panchayat elections) के पहले चरण का मतदान जारी है. कोरबा जिले में सरपंच प्रत्याशी का छाप बदल जाने(Change in impression of Sarpanch candidate) के कारण विवाद का मामला सामने आया है. सरपंच प्रत्याशी तिलोत्तमा को ताला चाबी छापा मिला था. इसकी बजाय मत पत्र में कोई दूसरा निशान छाप दे दिया गया. इसके चलते मतदान केंद्र में विवाद हुआ, जिससे मतदान 2 घंटे तक बाधित रहा. 

पूरा मामला कोरबा जिले के करतला ब्लॉक के चीता पाली गांव का है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने मतदाताओं को मतदान के लिए पोलिंग बूथों में भेज रहे थे. तभी सरपंच पद के लिए चुनाव लड़ रही तिलोत्तमा नगेसिया को पता चला कि मतपत्र में उन्हें आवंटित ताला चाबी की बजाय कोई दूसरा निशान छपा है. अपने साथ धोखा हुआ मानकर तिलोत्तमा, उनके पति और समर्थक सभी आक्रोशित हो गए. सभी ने जमकर विरोध किया. इसके चलते लगभग 2 घंटे तक मतदान कार्य प्रभावित रहा.

यह भी पढ़ें : माननीय का अंदाज जुदा, अपने पति के संग बाइक में बैठकर गईं वोट डालने