पूर्व सीएम ‘डॉक्टर रमन सिंह’ की प्रचंड जीत

छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। राजनांदगांव से पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह 35हजार से अधिक वोटों से जीत गए हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - December 3, 2023 / 02:49 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। राजनांदगांव से पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह (Former CM Dr. Raman Singh) 35हजार से अधिक वोटों (More than 35 thousand votes) से जीत गए हैं। उन्होंने कांग्रेस के गिरीश देवांगन को हरा दिया है।पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के रुझानों के मद्देनजर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता बड़ी-बड़ी बात करते थे. मैं लगातार कह रहा हूं कि कांग्रेस 38 सीटों पर सिमट जाएगी। उन्होंने कहा, मेरा दावा था कि 50 से ऊपर की सीट बीजेपी जीतेगी।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि रुझान में छत्तीसगढ़ में बाजपा को बहुमत मिलता दिख रहा है. शाम तक नतीजे आएंगे. पूरे प्रदेश में बीजेपी के पक्ष में माहौल है. उन्होंने कहा कि महतारी वंदन योजना का सीधा असर महिलाओं पर पड़ा है. बीजेपी को इसका फायदा हुआ। इसके साथ रमन सिंह ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री पद का कोई इस वक्त दावा नहीं कर सकता. केंद्रीय नेतृत्व तय करेगा. बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी बड़ा फैक्टर रहा है. राज्य में डबल इंजन की सरकार बन रही है।

यह भी पढ़ें : रैली के रूप में गांधी भवन के लिए रवाना हुए रेवंत रेड्डी