सोशल मीडिया में चला ट्रेंड ‘मैं हूं मोदी का परिवार, पहली लाठी मुझे मार’

कांग्रेस नेता चरणदास महंत द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी के मोदी जी को लाठी मारने का काम भूपेश कर

  • Written By:
  • Updated On - April 3, 2024 / 09:11 PM IST

रायपुर। कांग्रेस नेता चरणदास महंत द्वारा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की गई विवादित टिप्पणी के मोदी जी को लाठी मारने का काम भूपेश कर सकते हैं के बाद भारतीय जनता पार्टी द्वारा सोशल मीडिया में ‘मैं हूँ मोदी का परिवार पहली लाठी मुझे मार’ (I am Modi’s family, first hit me with the baton.) चलाया गया।

प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण देव जी ने कहा के में मोदी का परिवार हूँ। पहली लाठी मुझ पर चलाओ इसके बाद पूरे प्रदेश में सोशल मीडिया में ट्रेंड चल गया प्रदेश के सभी मंत्रीयों ने भी अपने सोशल मीडिया (Social media) में वीडियो डाला साथ ही ट्विटर में राष्ट्रीय स्तर पर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर #पहली_लाठी_मुझे_मार ट्रेंड करने लगा सोशल मीडिया के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने भी चरणदास महंत का वीडियो अपने एक्स अकाउंट में पोस्ट कर टिप्पणी की के कांग्रेस हताश हो रही है. लोगों का जनादेश जीतने में असमर्थ, उनके नेता अब प्रधान मंत्री मोदी के खिलाफ हिंसा की वकालत कर रहे हैं। इस लीग में शामिल होने वाले नवीनतम नाम हैं छत्तीसगढ़ के प्रभावशाली कांग्रेस नेता चरणदास महंत, जो स्पीकर, पूर्व सांसद, केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। चरणदास, जो सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के साथ अपनी निकटता का प्रदर्शन करते हैं, प्रधानमंत्री के सिर पर हमला करने का आह्वान करते हैं ।

यह भी पढ़ें :भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 399 सीटें मिलेंगी, इंडिया गठबंधन मुश्किल से पार कर पाएगा 100 का आंकड़ा : ओपिनियन पोल

यह भी पढ़ें :Press Conference : ‘मैं भी मोदी का परिवार हूं और कांग्रेस के नेता पहली लाठी मुझे मारें-डिप्टी CM विजय शर्मा

यह भी पढ़ें : मोदी सरकार बना रही रक्षा निर्यात दोगुना करने की योजना