IAS कॉन्क्लेव 2023 का समापन : भूपेश बोले, संवेदनशील बनें ताकि लोग बेहिचक अपनी समस्या बता सकें!

By : madhukar dubey, Last Updated : July 25, 2023 | 8:22 pm

छत्तीसगढ़।  राजधानी रायपुर में IAS कॉन्क्लेव- 2023 (IAS Conclave – 2023) का आयोजन किया गया। सोमवार को इसके समापन समारोह में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने शिरकत की। यहां उन्होंने भाषण देते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं को जमीन पर सफल बनाने के लिए आईएएस अफसर एक बड़ी भूमिका निभाते हैं।

इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि IAS अधिकारियों के काम बहुत व्यापक और चुनौती से भरे होते हैं। इन कामों को सही दिशा देने के लिए उन्हें अपनी जिम्मेदारी पूरी निष्ठा के साथ निभानी होती है। आईएएस अधिकारी वह व्यक्ति होता है, जो जनता से सीधे जुड़ा होता है। वो आम लोगों की समस्याओं को सीधे सुनकर फैसला करता है। उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को हमेशा तत्पर होकर आम जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना चाहिए।

अधिकारी हमेशा संवेदनशील बनें

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अधिकारी का काम बेहतर होने के साथ ही उनमें संवेदनशीलता भी दिखनी चाहिए, ताकि राज्य का हर व्यक्ति अपनी समस्याओं को बेहिचक उनके पास रख सके। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास के लिए आपका योगदान हमेशा महत्वपूर्ण रहा है।

3 दिनों का था कॉन्क्लेव

छत्तीसगढ़ के आईएएस अधिकारी एसोसिएशन ने इस कॉन्क्लेव को रायपुर के एक निजी होटल में आयोजित किया था। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में नए ट्रेनी आईएएस अधिकारियों का परिचय सम्मेलन भी हुआ। कार्यक्रम में अधिकारियों के परिवार के लोग भी शामिल हुए। यहां कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

यह भी पढ़ें : रंजना बोलीं, 5 साल की बच्ची से गैंगरेप हो गया और ‘कांग्रेस सरकार’ सो रही है!