IAS प्रमोशन: मनिंदर कौर और गौरव द्विवेदी को मिली ACS पदोन्नति
By : dineshakula, Last Updated : March 19, 2025 | 10:59 pm

रायपुर: राज्य सरकार ने 1995 बैच के दो प्रमुख आईएएस अधिकारियों को एक महत्वपूर्ण पदोन्नति दी है। मनिंदर कौर द्विवेदी और उनके पति गौरव द्विवेदी (Gaurav Dwivedi) को अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) के पद पर प्रोफार्मा प्रमोशन मिला है। इन दोनों अधिकारियों को उनकी 30 वर्षों की सेवा पूरी करने के बाद यह पदोन्नति दी गई है, और यह निर्णय 10 मार्च को हुई विभागीय पदोन्नति समिति (DPC) की बैठक में लिया गया।
मनिंदर कौर द्विवेदी वर्तमान में केंद्रीय कृषि विभाग के एक उपक्रम में प्रबंध निदेशक (MD) के रूप में कार्यरत हैं, जबकि गौरव द्विवेदी प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। दोनों अफसर फिलहाल केंद्र में तैनात हैं, इसलिए उन्हें प्रोफार्मा पदोन्नति का लाभ दिया गया।
इस पदोन्नति को लेकर राज्य सरकार ने 10 मार्च को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक के बाद आधिकारिक आदेश जारी किया। जानकारी के अनुसार, केंद्र सरकार ने अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS) के एक अतिरिक्त पद को मंजूरी दी थी, जिसके तहत राज्य सरकार ने इन दोनों अधिकारियों को प्रोन्नत किया। इसके परिणामस्वरूप, अब छत्तीसगढ़ कैडर में मुख्य सचिव ग्रेड के कुल 10 अधिकारी हो गए हैं।
इन अधिकारियों में प्रमुख नाम हैं – अमिताभ जैन, रेणु पिल्ले, अमित अग्रवाल, मनोज पिंगुवा, सुब्रत साहू, निधि छिब्बर, विकास शील, और रिचा शर्मा। इन नई पदोन्नतियों के बाद, प्रमुख सचिव स्तर पर रिक्त पदों की संख्या कम हो गई है, जिससे अन्य निचले क्रम के अधिकारियों को इस वर्ष के अंत तक पदोन्नति का इंतजार करना पड़ सकता है।