छत्तीसगढ़ आएंगीं उर्मिला मातोंडकर! जानें, किसने बुलाया

By : madhukar dubey, Last Updated : December 18, 2022 | 4:07 pm

छत्तीसगढ़। (Bollywood) बाॅलीवुड की मशहूर अदाकार उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) जल्द ही छत्तीसगढ़ आने वाली हैं। इन्हें आईएएस व प्रदेश सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने छत्तीसगढि़या गमछा भेंटकर छत्तीसगढ़ आने का न्यौता दिया। जिसे उन्होंने स्वीकार लिया। वे इस समय मुंबई में तिवारी नाम की एक वेब सीरीज की शूटिंग में व्यस्त हैं। जहां उनकी मुलाकात गौरव द्विवेदी से हुई।

उर्मिला मुंबई में तिवारी नाम की वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं। इस वेब सीरीज के जरिए सालों बाद उर्मिला एक्टिंग में अपना कमबैक कर रही हैं। गौरव द्विवेदी से मुलाकात के दौरान उर्मिला ने कहा कि, उन्होंने छत्तीसगढ़ की खूबसूरती के बारे में काफी कुछ सुन रखा है। यही वजह भी है, वे यहां शूटिंग करना भी चाह रही हैं।

छत्तीसगढ़ की फिल्म पॉलिसी को लेकर भी गौरव द्विवेदी ने उर्मिला को जानकारी दी, ताकि आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में भी वह अपने प्रोजेक्ट शूट का शेड्यूल तैयार कर सकें। उर्मिला मातोंडकर ने जल्द ही छत्तीसगढ़ आने का भरोसा दिया। उर्मिला ने कहा कि उन्हें चित्रकोट वाटरफॉल देखने का भी बड़ा मन है।

वेब सीरीज में मां-बेटी का इमोशनल रिश्ते की कहानी

सिनेमा से दूर राजनीति की दुनिया में कांग्रेस से जुड़कर नेतागीरी कर रही उर्मिला इस कमबैक के साथ ही ओटीटी पर डेब्‍यू भी कर रही हैं। उर्मिला वेब सीरीज ‘तिवारी’ में लीड रोल निभा रही हैं। इस वेब सीरीज का फर्स्‍ट पोस्‍ट रिलीज किया गया है, जिसमें उर्मिला का लुक काफी खतरनाक दिख रहा है।’तिवारी’ एक सीरीज है। इसकी कहानी एक छोटे शहर के प्‍लॉट पर है।

कहानी के केंद्र में मां-बेटी का इमोशनल रिश्‍ता है। इस सीरीज को सौरभ वर्मा डायरेक्‍ट कर रहे हैं। डॉ. राजकिशोर खवारे और उत्पल आचार्य इसके प्रोड्यूसर हैं। यह सीरीज अभी प्री-प्रोडक्शन के फेज में है। वे रंगीला, जुदाई और खूबसूरत जैसी कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर को छत्तीसगढ़ का राजकीय गमछा भेंट किया गया। छत्तीसगढ़ फिल्म पॉलिसी में प्रदेश सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने मुंबई में एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर से मुलाकात की। उन्होंने उर्मिला को छत्तीसगढ़ आने का न्योता भी दिया है।