CG में बनेगी ‘फिल्म सिटी’, शूटिंग के लोकेशन की ‘एरिया’ भी तय, जानें, प्लान

By : madhukar dubey, Last Updated : January 12, 2023 | 7:41 pm

छत्तीसगढ़। प्रदेश की हरियाली और शूटिंग के लोेकेशन अब मुंबई के फिल्म निर्माताओं को भाने लगा है। यही वजह भी है कि इन दिनों अभिनेत्री स्वरा भास्कर यहां वेब सीरीज की शूटिंग कर रही हैं। इसके आलवा कई फिल्म निर्माता भी छत्तीसगढ़ में शूटिंग करने के लिए आ चुके हैं। (Bhupesh) भूपेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में पहला फिल्म सिटी के मूर्त रूप देने का काम मुख्यमंत्री सलाहकार गौरव द्विवेदी को दिया है। इसके लिए वे इधर बीच लगातार वॉलीबुड के जगत के नामचीन डॉयरेक्टर और कलाकारों के सम्पर्क में भी है। यहां प्रदेश में पहली फिल्म सिटी (film city) बसाने का निर्णय महासमुंद में लिया गया है। इसके लिए करीब 327 एकड़ जमीन भी चिह्नित कर लिया गया। इसके निरीक्षण के लिए प्रदेश के संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी और जिला प्रशासन के अफसर साइट विजिट के लिए पहुंचे।

महासमुंद जिले के ग्राम बिरबिरा में जल्द फिल्म सिटी बनाने जा रही

राज्य सरकार महासमुंद जिले के ग्राम बिरबिरा में जल्द फिल्म सिटी बनाने जा रही है। छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी बनने के बाद प्रदेश में फिल्म उद्योग से जुड़े हजारों कलाकारों, टेक्नीशियनों और निर्माता-निर्देशकों सहित स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिलेगा। संस्कृति मंत्री ने निरीक्षण के दौरान कहा कि यह फिल्म सिटी बनाने के लिए उपयुक्त स्थल है। फिल्म सिटी के माध्यम से यहां स्थानीय संस्कृति एवं पर्यटन को राष्ट्रीय स्तर पर अलग से पहचान मिलेगी।

किसी से कम नहीं होगी हमारी फिल्म सिटी

प्रदेश सरकर के सलाहकार और फिल्म पॉलिसी के जानकार एक्सपर्ट गौरव द्विवेदी ने बताया कि इस स्पॉट पर मुंबई या हैदराबाद जैसी फिल्म सिटी डेवलप की जा सकती है। इससे यहां के स्थानीय युवाओं को अधिक-से-अधिक रोजगार का अवसर मिलेगा। इस स्पॉट से कुछ ही दूसरी पर कोडार डैम, सिरपुर और बारनवापारा जैसे लोकेशंस हैं। इससे फिल्म मेकिंग के लिए इंट्रेस्टिंग लोकेशंस भी मेकर्स को मिलती हैं। रायपुर से इस जगह की दूरी अधिक नहीं है तो राजधानी से कनेक्टिविटी का फायदा मिलेगा। यहां बॉलीवुड थीम पार्क, पर्यटन स्थल भी विकसित करने पर विचार किया जा रहा है।

३२७ एकड़ जमीन देगा जिला प्रशासन

महासमुंद के कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर ने बताया कि यहां राजस्व की लगभग ३२७ एकड़ जमीन चिन्हांकित की जा रही है। बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग से बिरबिरा लगभग ४-५ किलोमीटर, नवा रायुपर से लगभग ५० किलोमीटर की दूरी पर ये स्पॉट स्थित है। रोड कनेक्टविटी भी बेहतर होने की वजह से यहां काम आसान होगा।