IAS रानू साहू को नहीं मिली जमानत! 18 अगस्त तक न्यायिक रिमांड पर
By : hashtagu, Last Updated : August 4, 2023 | 6:54 pm
कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुई रानू साहू 18 अगस्त न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। कोयला और लेवी घोटाले के मामले में कार्रवाई करते हुए ईडी की टीम ने 22 जुलाई को रानू साहू को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद कोर्ट ने 3 दिन और फिर 10 दिन की रिमांड पर भेज दिया था। और अब विशेष न्यायालय ने रानू साहू को 18 अगस्त तक जुडिशल रिमांड पर भेज दिया है। ईडी ने इस दौरान रानू साहू से कोयला घोटाले को लेकर कई अहम पूछताछ की है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की प्रगति यात्रा पर BJP करेगी ‘पोल खोल यात्रा’! लोगों को बताएंगे…