‘राजीव युवा मितान क्लब’ के नाम पर शासकीय संस्था से ‘अवैध’ वसूली!, बनाए वाट्सअप ग्रुप

बेमेतरा और बेरला में राजीव युवा मितान क्लब (Rajiv Yuva Mitan Club) के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है।

  • Written By:
  • Updated On - April 26, 2023 / 08:28 PM IST

बेमेतरा। बेमेतरा और बेरला में राजीव युवा मितान क्लब (Rajiv Yuva Mitan Club) के नाम पर वसूली का मामला सामने आया है। जिसमें केसडबरी पंचायत के राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष ने वॉट्सएप के माध्यम से ऑफिशियल ग्रुप में लिखा है कि 10000 रूपये प्रत्येक युवा मितान क्लब को कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रम के लिए देना है। इस कार्यक्रम में केवल बैनर युवा मितान क्लब का होगा लेकिन कार्यक्रम कांग्रेसी नेताओ के द्वारा किया जा रहा है, जो की आगामी 1 मई 2023 को बेरला में होना है ,यह सोचने का विषय है। आरोप है कि एक वाट्सअप ग्रुप है। जिसकी पुष्टि हम नहीं करते। आरोप है कि इसके माध्यम से अवैध वसूली (Illegal recovery) की जा रही है।

आरोप है बेरला ब्लॉक में 104 राजीव युवा मितान क्लब है। जिसमें से प्रत्येक युवा मितान क्लब से 10000 रुपए की अवैध वसूली होती है तो 1040000 रूपये जमा होंगे इतनी बड़ी वसूली करने का साहस किसी भी पार्टी के कार्यकर्ताओं में तभी आती है। जब किसी विधायक या बड़े नेताओं का हाथ सर पर हो।

साथ ही यह भी बोला गया है की आप सभी मितान क्लब के अध्यक्ष अपने अपने ग्राम में संचालित राशन दुकान के संचालक से इस कार्यक्रम का चर्चा कर उनसे सहयोग लेना है। और एक कट्टा चावल 50kg मांगना है और जो राशन दुकान के संचालक चान्वल देने से मना करेगा, उसे मुझे (वाट्सअप ग्रुप) को बताना है या बात करवाना और ये आदेश हमारे कांग्रेस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष रामेश्वर देवागन जी के द्वारा दिया गया कर के बोलना है, कल से सब लग जाओ और मुझे सूचित करो। (वाट्सअप ग्रुप) डॉक्टर यशराज साहू, डिगम्बर साहू, अर्पित परगनिहा शामिल हैं।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री जी ने राजीव युवा मितान क्लब का गठन हि इसलिए किया है कि ग्रामीण युवाओं को अपने ग्राम विकास के कार्यक्रम सामाजिक एवं सांस्कृतिक जागरूकता एकता के लिए कारृय करना है। साथ युवाओं को किसी के सामने चंदा के लिए हाथ ना फैलाना पड़े। करके हर तिमाही में 25000 रुपए कि राशि देने का प्रावधान है। लेकिन बेरला ब्लाक के नामी नेता द्वारा अपना राजनीतिक स्वार्थ सिद्धि और अपने कार्यक्रमों के लिए शासकीय संगठन राजिव युवा मितान क्लब के धन राशि का जिस प्रकार दुरूपयोग करवा रहे है, उससे तो कुछ और ही प्रतीत होता है। यह राशि मितान क्लब के अध्यक्ष को अपने ग्राम में सेवा देने और अपने अपने पंचायत के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं खेलकूद के कार्यों में खर्च करना हैं ना की किसी भी राजनीतिक उदेशित कार्यक्रमों में।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन भी वसूली गैंग का साथ दे रही हैै। जिस वाट्स ग्रुप के माध्यम से वसूली किया जा रहा है। उसमें SDM बेरला, CEO बेरला, जिला खेल अधिकारी बेमेतरा भी भी जुड़े हुए हैं। अनुविभागीय अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ही शासन ने इस शासकीय संस्था के क्रियान्वयन कि ज़िम्मेदारी दी है। शासकीय संस्था से वसूली करना कानूनन अपराध है। अब देखना यह है कि अनुविभागीय अधिकारी संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही कर वसूली समूह को दण्ड देते हैं कि नहीं की सत्ताधीश बेमेतरा विधानसभा के डर से कोई कार्रवाही ना करते हुए ठंडे बस्ते मे डालकर शासकीय संस्था का पैसा वसूली में सहयोग करते हैं।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)