अफसरों का ‘शराब दुकानों’ से अवैध वसूली जारी! सदन में MLA धर्मजीत सिंह ने उठाया मुद्दा
By : hashtagu, Last Updated : February 14, 2024 | 5:17 pm
- शराब दुकानों को लेकर बीजेपी विधायक धर्मजीत सिंह (BJP MLA Dharamjeet Singh) ने कहा , प्रदेश में देशी/विदेशी शराब की लगभग 700 दुकानें संचालित है, जिनके संचालन के लिए प्लेसमेंट एजेंसियां कार्यरत हैं। दुकानों की सुरक्षा के लिए निजी सुरक्षा एजेंसी तैनात की गयी है, मगर विभागीय अधिकारियों की मॉनीटरिंग के अभाव में तैनात एजेंसियां अमानत में खयानत करने लगी हैं। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है।
शराब दुकानों के संचालन के लिए बाकायदा शासन के दिशा-निर्देश हैं, पर पालन कराने वाले कोई नही हैं। प्लेसमेंट एजेंसियां दुकान के संचालन के नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ा रही हैं। प्रदेश के 700 दुकानों में आज तक कभी न तो स्टॉक का मिलान किया गया। न बिक्री राशि का हिसाब । जितना मनचाहे कोषालय में जमा और मनमर्जी खर्च कर रहे हैं। 31/12/2023 की स्थिति में ही कांकेर, सूरजपुर, दंतेवाड़ा की। दुकानों में लगभग 25 लाख से अधिक की नगद राशि की चोरी की रिपोर्ट उजागर हुई है।
यह भी पढ़ें : राजीव युवा मितान क्लब पर लगेगा ताला! 126 करोड़ रुपए की होगी ऑडिट