छत्तीसगढ़ में 1-1 लाख के इनामी 4 नक्सली समेत 34 ने आत्मसमर्पण किया

(anti naxal campaign) सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान और विभिन्न प्रयासों की बदौलत दो अलग-अलग अभियानों के तहत छत्तीसगढ़ के सुकमा में

  • Written By:
  • Updated On - February 15, 2023 / 08:19 PM IST

नई दिल्ली, 15 फरवरी (आईएएनएस)| (anti naxal campaign) सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान और विभिन्न प्रयासों की बदौलत दो अलग-अलग अभियानों के तहत छत्तीसगढ़ के सुकमा में 1-1 लाख के इनामी 4 नक्सली समेत कुल 34 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की तरफ से बुधवार को ये जानकारी दी गई है।

सीआरपीएफ ने बताया कि पहली सफलता के तहत छत्तीसगढ़ के सुकमा के गहरे इलाकों में स्थित दुब्बमरका में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा एक शिविर स्थापित किए हुए अभी 3 दिन हुए हैं कि 33 नक्सलियों ने नए शिविर में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने वाले 33 में से 3 नक्सलियों दिरदो मुदा, हिड़मा और वजाम हिड़मा के सिर पर 1-1 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

सीआरपीएफ ने बताया कि एक अन्य बड़ी सफलता में सीआरपीएफ की 201 कोबरा बटालियन द्वारा नक्सली को आत्मसमर्पण के लिए राजी करने के प्रयासों के परिणाम मिले, जब 1 लाख के इनामी माडवी वागा ने सुकमा जिला मुख्यालय में सीआरपीएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। वह एक जनमिलिशिया कमांडर था और 2016 में नक्सली संगठन में शामिल हो गया था। ये सुकमा के चिंतलनार और जगरगुंडा में सक्रिय था।

एक अधिकारी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा निरंतर और नियोजित अभियानों के परिणामस्वरूप कई शीर्ष नक्सली नेताओं की गिरफ्तारी हुई है और कई ने आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं सुरक्षा बल लगातार नक्सली कैडरों को हिंसा का रास्ता छोड़ने और मुख्यधारा में लौटने के लिए राजी कर रहे हैं।