छत्तीसगढ़ में एंबुलेंस न मिलने पर परिजन ने महिला का शव खाट पर ढोया 2.5 किलोमीटर
By : ira saxena, Last Updated : September 2, 2025 | 9:31 pm
गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले (Gariyaband) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक परिवार को 60 वर्षीय महिला का शव खाट पर रखकर करीब 2.5 किलोमीटर तक ले जाना पड़ा। बताया गया कि सरकारी अस्पताल ने शव ले जाने के लिए शव वाहन (hearse) देने से इनकार कर दिया।
यह घटना सोमवार को हुई जब इच्छाबाई पटेल नाम की महिला की इलाज के दौरान अमलीपदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई। मृतका के रिश्तेदार, दीपचंद पटेल ने बताया, “जब हमने शव वाहन की मांग की तो अस्पताल कर्मियों ने मना कर दिया। निजी वाहनों वालों ने बहुत ज्यादा पैसे मांगे, जो हम नहीं दे सकते थे। हमारे पास कोई और रास्ता नहीं था, इसलिए शव को खाट पर रखकर अपने गांव नया पारा तक ले गए, जो अमलीपदर से लगभग 2.5 किमी दूर है।”
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें चार लोग कंधों पर खाट उठाए सड़क पर चलते दिख रहे हैं।
जब इस मामले पर गरियाबंद कलेक्टर भगवान सिंह उइके से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) को निर्देश दिया गया है कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
कलेक्टर ने कहा, “CMHO के अनुसार, अस्पताल ने परिवार को बताया था कि देवभोग (जो अमलीपदर से 26 किमी दूर है) से शव वाहन आ रहा है, लेकिन परिजन ने इंतजार नहीं किया।” उन्होंने आगे बताया कि अमलीपदर में जो शव वाहन तैनात था, वह हादसे में क्षतिग्रस्त हो चुका था और फिलहाल चालू स्थिति में नहीं था।
कलेक्टर ने कहा, “ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। स्वास्थ्य विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि नियमित निगरानी की जाए और इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं।”




