न्यूज 24-टुडे के चाणक्य एग्जिट पोल में गुजरात, छत्तीसगढ़ में भाजपा सभी सीटें जीतकर क्लीन स्वीप करेगी

न्यूज़ 24-टुडे के चाणक्य एग्जिट पोल में गुजरात और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का अनुमान लगाया गया है।

  • Written By:
  • Updated On - June 1, 2024 / 08:03 PM IST

नई दिल्ली, 1 जून (आईएएनएस)। न्यूज़ 24-टुडे के चाणक्य एग्जिट पोल (News 24-Today’s Chanakya Exit Poll) में गुजरात और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत का अनुमान लगाया गया है।

एग्जिट पोल ने गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा को 61 प्रतिशत वोट शेयर दिया है। इससे साफ है कि राज्य की सभी 26 सीटों पर पार्टी की जीत होने जा रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के गृह राज्य गुजरात में 2019 के चुनाव में भी भाजपा को सभी 26 सीटों पर जीत मिली थी।

छत्तीसगढ़ में एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 59 प्रतिशत वोट शेयर है। कहा गया है कि पार्टी राज्य की सभी 11 सीटों पर विजयी होगी।

पिछली बार पार्टी ने राज्य में 11 में से नौ सीटें जीती थीं। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए मतदान शनिवार को संपन्न हुआ और परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें  ; 5 एग्जिट पोल में एनडीए की प्रचंड जीत का दावा, इंडिया गठबंधन पिछड़ती आ रही नजर