रायपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर कांग्रेस में चुनावी घोषणा पत्र समिति (Election Manifesto Vommittee in Congress) के गठन की प्रक्रिया चल रही है। इधर बीच उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के इंकार के बाद से सियासी चर्चा है कि ऐसे में समिति में अध्यक्ष की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मंंत्री मोहम्मद अकबर (Minister Mohammad Akbar) को दी जा सकती है।
बहरहाल, अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। दिल्ली में हुई बैठक के दौरान ही टीएस सिंहदेव ने ये कह दिया था कि उन्हें घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष की जिम्मेदारी ना दी जाए और उसके बाद वहां राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी के साथ मौजूद प्रदेश के तमाम नेताओं के बीच हुई चर्चा में अकबर के नाम पर सहमति बनी। संगठन जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा कर सकती है।
सूत्रों की मानें तो घोषणा पत्र समिति के लिए बैठक में मंत्री शिव डहरिया, अमरजीत भगत, ताम्रध्वज साहू और सांसद दीपक बैज के नाम को लेकर भी मंथन हुआ लेकिन घोषणा पत्र अध्यक्ष के लिए सबसे उपर मोहम्मद अकबर का ही नाम है। बताया जा रहा है जल्द ही पार्टी की तरफ से इसका औपचारिक ऐलान किया जाएगा और अगर अंतिम समय में कोई बदलाव होता है तब भी बाकी 4 नामों में से ही किसी को भी घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
इसके अलावा कांग्रेस की 6 और कमेटियों में नाम तय किए जा चुके हैं, जिनको अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। खास बात यह है कि इस बार इस सूची में वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू को भी जगह मिली है। बताया जा रहा है कि पार्टी इस वक्त हर तरह से बैलेंस बनाने में लगी है इसलिए जिम्मेदारी भी उसी तरह से तैयार की गई है। दिल्ली में हुई बैठक में ही घोषणा पत्र समिति और कमेटियों के नाम तय कर लिए गए हैं और औपचारिक ऐलान ही बाकी है।
पॉलिटिकल अफेयर – कुमारी सैलजा, प्रदेश प्रभारी
चुनाव अभियान समिति – चरणदास महंत, स्पीकर
प्रदेश चुनाव समिति – मोहन मरकाम, पीसीसी अध्यक्ष
प्रचार-प्रसार समिति – शिव डहरिया, मंत्री
चुनाव अनुशासन समिति – धनेन्द्र साहू, वरिष्ठ विधायक
चुनाव समन्वय समिति – ताम्रध्वज साहू, मंत्री
यह भी पढ़ें : BJP के आरोप पत्र समिति के ‘संयोजक’ बने अजय चंद्राकर!, कांग्रेस को घेरेंगे दिग्गज