मंत्री के क्षेत्र में ‘स्वास्थ्य सेवाओं’ की खुली पोल, खाट पर मरीज…गुलाब कमरो ने कहा-दीया तले अंधेरा

विधायक बने और अब मंत्री लेकिन आज भी अपने क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मुक्कमल करा पाने में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल

  • Written By:
  • Updated On - December 2, 2024 / 02:03 PM IST

मनेंद्रगढ़। Manendragarh विधायक बने और अब मंत्री लेकिन आज भी अपने क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मुक्कमल करा पाने में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल (Health Minister Shyam Bihari Jaiswal) नाकाम हैं। वैसे उनकी कोशिश है कि कहीं भी स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी कोई कमी न रह जाए, लेनिक विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते आए दिन इनके क्षेत्र से चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आती रहती हैं। ऐसा आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने तंज कसते हुए कहा कि मरीज का खाट पर वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने भी सोशल मीडिया पर तंज कसा है। कमरो ने लिखा है कि, दिया तले अंधेरा, जब प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही एम्बुलेंस की जगह खाट पर मरीज अस्पताल तक लाए जा रहे हो तो प्रदेश के क्या हालात होंगे, यह आसानी से समझा जा सकता है।

  • गौरतलब है कि मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के छिपछिपी गांव की एक घायल महिला को एंबुलेंस सेवा न मिलने के कारण खाट पर रखकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा। जानकारी के अनुसार, महिला का पैर बैलों की लड़ाई के दौरान टूट गया था. परिजनों ने 108 एंबुलेंस सेवा पर संपर्क किया, लेकिन, उन्हें बताया गया कि एंबुलेंस उपलब्ध नहीं है. इसके बाद मजबूरन परिजनों ने महिला को खाट पर लिटाकर पिकअप वाहन से मनेंद्रगढ़ अस्पताल पहुंचाया। इसके फोटो भी वायरल हो रहे हैं। जिससे मंत्री जी सवालों के घेरे में आ गए हैं।

स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारे सरकार : गुलाब कमरो

इस मामले पर विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है. पूर्व विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि यह घटना सरकार की विफलता का प्रमाण है. जब मंत्री के क्षेत्र में ऐसी स्थिति है, तो अन्य इलाकों की हालत क्या होगी, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. सरकार को प्राथमिकता के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने के लिए कदम उठानी चाहिए। यह घटना न केवल प्रशासन की नाकामी को उजागर करती है, बल्कि राज्य की प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं पर भी सवाल खड़े करती है।

यह भी पढ़ें : मप्र में संगठन में आधी आबादी को बड़ी हिस्सेदारी देने की भाजपा की तैयारी

यह भी पढ़ें : साय सरकार का क्रांतिकारी मेगाप्लान : केंद्र की मंजूरी मिलने पर ट्रेन से भी जल्दी ‘रायपुर से मुंबई’ का सफर

यह भी पढ़ें : Bijapur : नक्सलियों ने मोबाइल टॉवर फूंका