छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का दूसरा दिन: आज स्वास्थ्य मंत्री होंगे सवालों के घेरे में

इस सत्र के पहले ही दिन, 14 जुलाई को, सत्ता पक्ष के विधायक के सवालों ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को घेर लिया था

  • Written By:
  • Publish Date - July 15, 2025 / 11:34 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र (monsoon session) मंगलवार को अपने दूसरे दिन में प्रवेश कर गया है। इस दिन वित्त मंत्री ओपी चौधरी एक महत्वपूर्ण अध्यादेश पेश करेंगे। मानसून सत्र 18 जुलाई तक चलेगा, जिसमें विधायक विभिन्न विभागों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

इस सत्र के पहले ही दिन, 14 जुलाई को, सत्ता पक्ष के विधायक के सवालों ने राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा को घेर लिया था। सवाल पटवारी से राजस्व निरीक्षक की विभागीय परीक्षा में हुए अनियमितताओं को लेकर था।

भाजपा विधायक राजेश मूणत ने यह सवाल उठाया कि अब तक एफआईआर क्यों नहीं दर्ज की गई? इस पर मंत्री टंकराम वर्मा ने जवाब दिया कि मामला ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) के पास जांच के लिए है।

इस मुद्दे को लेकर विपक्ष ने तत्काल सीबीआई जांच की मांग की, जिस पर मंत्री ने कहा कि ईओडब्ल्यू पहले ही मामले की जांच कर रहा है और आगामी सत्र से पहले इस पर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मंत्री के जवाब से विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ और उसने सदन से वॉकआउट कर दिया।

इसके साथ ही भाजपा विधायक अजय चंद्राकर ने शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में भर्ती प्रक्रिया में रोस्टर का पालन न होने का मुद्दा उठाया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवाब दिया कि 10 विभागों में से 8 विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और बाकी विभागों में जांच चल रही है।