छत्तीसगढ़। (congress national convention) राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों में कांग्रेस ने पूरा दमखम लगा दिया है। इसकी कमान छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रदेश कुमारी सैलजा (Miss Selja) के हाथ में है। इसके साथ-साथ यहां के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी टीम को भी बड़ी जिम्मेदारियां मिली है।
इस अधिवेशन में विभिन्न राज्यों से करीब 10 हजार पदाधिकारियों के जुटने की संभावना है। इसी कड़ी में आज एक बार फिर कुमारी सैलजा दिल्ली से रायपुर पहुंची। तैयारियों के मद्देनजर वे प्रदेश मुख्यालय पर विभिन्न समितियों के साथ बैठकें ले रहीं हैं। व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के लिए अलग-अलग उप समितियों का गठन भी हो गया है।
इस बैठक के बाद सेलजा उपसमितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक कर रही हैं। इस बैठक में सीएम भूपेश भी शामिल हो रहे हैं। इसके पहले प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा के साथ सह प्रभारी सप्तगिरी शंकर उलका भी रायपुर पहुंचे हैं। दोनों नेताओं के स्वागत के लिए प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित तमाम पदाधिकारी हवाई अड्डे पर पहुंचे हुए थे। वहां से सभी को पार्टी मुख्यालय लाया गया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने बताया, AICC का 85वां अधिवेशन 24 से 26 फरवरी तक रायपुर में प्रस्तावित है।