रायपुर। अनियमित कर्मचारियों (Casual Employees) ने अपनी मांगों के नहीं मांगे जाने पर गेड़ी पर चढ़कर भेज भरो आंदाेलन (Get On the Cart and Send the Movement) का आगाज किया। इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उन्हाेंने कहा छत्तीसगढ़ में आज हरेली त्योहार है। आज से छत्तीसगढ़ में त्योहारों की शुरुवात होती है। इस दिन कृषि यंत्रों की पूजा कर खुशहाली की कामना करते हुए गेड़ी पर चढ़ा जाता है। इसी वजह से इन कर्मचारियों ने भी गेड़ी पर चढ़कर सरकार से नियमितीकरण की मांग की।
बता दें, छत्तीसगढ़ में 3 जुलाई से प्रदेश के सरकारी विभागों में कार्यरत अस्थाई कर्मचारी नियमितीकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए है। लेकिन सरकार उन्हें कोई ठोस आश्वासन नही दे पाई है। नियमतिकरण की मांग को अपने घोषणापत्र में शामिल करकर ही कांग्रेस ने चुनाव से पहले इन कर्मचारियों का समर्थन पाया था। लेकिन सरकार में आने के साढ़े 4 वर्ष बाद भी कर्मचारियों की मांगें नहीं मानी गई। जिससे कर्मचारी चुनाव से पहले सरकार से आरपार की लड़ाई की मुद्रा में आ चुके हैं।
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)
यह भी पढ़ें : SCST के वर्ग के युवाओं ने किया नग्न प्रदर्शन! CG में पहली बार