IND-SA रायपुर दूसरा वनडे: 20 हजार टिकट सोल्ड, दूसरा फेज 28 नवंबर से

By : dineshakula, Last Updated : November 26, 2025 | 6:06 pm

रायपुर: भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा को लाइव देखने के लिए फैन्स में जबरदस्त उत्साह है। पहले फेज में करीब 20 हजार टिकट बिक चुके हैं। दूसरे फेज के ऑनलाइन टिकट 28 नवंबर से जारी किए जाने की संभावना है और इस फेज में भी लगभग 20 हजार टिकटों की बिक्री हो सकती है। CSCS के डायरेक्टर विजय शाह के अनुसार मैच की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं।

पहले फेज के टिकट ऑनलाइन बुक करने वाले फैंस ने इंडोर स्टेडियम में फिजिकल टिकट कलेक्ट किए। सोमवार को स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व सीटों की बिक्री के दौरान सुबह 4 बजे से ही काउंटर पर लंबी लाइन लग गई। टिकट बिक्री सुबह 10 बजे शुरू हुई, लेकिन इससे पहले लाइन में धक्का-मुक्की हुई। लड़कियों ने बैरिकेड तोड़ने की कोशिश की, जिसके बाद उनकी पुलिस से बहस भी हुई। भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया।

शनिवार को पहले चरण की टिकट बिक्री शाम 5 बजे शुरू हुई और 17-18 हजार टिकट मात्र 15 मिनट में सोल्ड आउट हो गए। वेबसाइट पर ‘Sold Out’ दिखने से फैन्स कन्फ्यूज हुए, जबकि बाकी टिकट दूसरे राउंड में जारी किए जाएंगे जिन्हें बाद में फिजिकल टिकट में बदला जा सकेगा।

पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में होगा। इसके बाद दोनों टीमें 1 दिसंबर को रायपुर पहुंचेंगी। 2 दिसंबर को प्रैक्टिस सेशन होगा और 3 दिसंबर को मैच खेला जाएगा।

दर्शकों की सुविधा के लिए स्टेडियम में 22 बड़े वाटर फिल्टर लगाए गए हैं, जिससे पानी मुफ्त मिलेगा। सभी वेंडर्स को रेट-लिस्ट डिस्प्ले करना अनिवार्य होगा ताकि ओवर चार्जिंग न हो। रेट-चार्ट स्टेडियम में जगह-जगह लगाया जाएगा।

3 दिसंबर वर्ल्ड डिसेबिलिटी डे होने के कारण राज्य के सभी दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए मैच देखना बिल्कुल मुफ्त रखा गया है। उनके आने-जाने की व्यवस्था भी क्रिकेट संघ करेगा।

ब्लैक मार्केटिंग रोकने के लिए एक आईडी पर अधिकतम 4 टिकट की सीमा तय की गई है। कुल लगभग 46 हजार टिकटों की बिक्री होगी। CSCS और BCCI ने सुरक्षा के कड़े निर्देश जारी किए हैं। दर्शकों को एंट्री से पहले चेकिंग और फ्रिस्किंग से गुजरना होगा। स्टेडियम में कॉमर्शियल लोगो वाले बैनर, पोस्टर या फ्लैग ले जाने पर रोक रहेगी ताकि आधिकारिक स्पॉन्सर्स के अधिकार प्रभावित न हों।