‘पवन खेड़ा’ की गिरफ्तारी से ‘Indigo’ फ्लाइट कैंसिल, पैसेंजरों का हंगामा, देखें VIDEO
By : madhukar dubey, Last Updated : February 23, 2023 | 3:46 pm

इंडिगो (Indigo) की जिस फ्लाइट को रोक कर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा (Pavan Khera) की गिरफ्तारी हुई। उसे कैंसिल कर दिया गया। इसकी जानकारी मिलने पर वहां मौजूद यात्री हंगामा मचाने लगे। इसके बाद उनके टिकट के पैसे रिफंड किए गए।
गौरतलब है कि इंडिगो की विमान संख्या 6 ई 204 में कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय नेता भी मौजूद थे। उन्हें रायपुर आना था। लेकिन इसी दौरान असम के एक प्रकरण में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद वहां कांग्रेस के सभी नेता दिल्ली एयरपोर्ट पर ही हंगामा मचाने लगे। विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए इंडिगो फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया।
इसके पूर्व कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाली उड़ान से नीचे उतार दिया गया। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि किस आधार पर खेड़ा को नीचे उतारा गया है और देश में कानून का कोई राज है या नहीं। बताया जाता है कि यह घटना हुई और विरोध में कांग्रेस के कई नेता विमान से नीचे उतर गए और विरोध प्रदर्शन किया।